lunar eclipse 2018: लगने वाला है सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें किन बातों का रखें ख्याल
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरात में 11.54 मिनट पर चंद्र ग्रहण प्रारंभ होगा. ये समय दिल्ली के समय के हिसाब से है. 28 तारीख की सुबह 3.49 मिनट तक रहेगा चंद्र ग्रहण. चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण से 9 घंटे पूर्व लगता है. लगभग 2 बजे के बाद से सूतक लग जाएगा. 3.49 मिनट तक सूतक चलेगा. सूतक समाप्त होने के बाद स्नान करें. सूतक आपको अद्भूत दृश्य दिखाएगा. बिना किसी उपकरण के आप ग्रहण को देख सकते हैं. ग्रहण के दौरान चंद्रमा तीन रंग बदलेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
18 साल के बच्चे 2 बजे के बाद कुछ ना खाएं, ज्यादा भूख लगने पर फल खाएं. छोटे बच्चे भोजन कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ग्रहण प्रारंभ होने के बाद किसी प्रकार का तिलक इत्यादि नहीं होता है. ग्रहण के दौरान कोई शुभ और मंगल कार्य नहीं किया जाता है. सूतक लगने के बाद गुरु तिलक नहीं करना है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस बार पूरे भारत में ग्रहण दिखाई देगा.फोटोः गूगल फ्री इमेज
चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी की छाया में रहेगा. इस बार चंद्र ग्रहण का प्रभाव ज्यादा होगा. चंद्र ग्रहण के दौरान मंगल पृथ्वी के सबसे पास होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन पड़ता है. चंद्र ग्रहण पूर्णमासी के दिन पड़ता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गुरूजी के मुताबिक, 104 साल बाद ये चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर साल लगभग 3-4 ग्रहण पड़ते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस बार चंद्रग्रहण में पृथ्वी के कारण सूर्य की थोड़ी सी भी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गुरूजी के मुताबिक, जब सूर्य की थोड़ी सी किरणें चंद्रमा पर पड़ती हैं तो आंशिक ग्रहण लगता है. सूर्य पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में आ जाए तो पूर्ण चंद्रग्रहण होता है. आपको बता दें, ये सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. ये दिन है 27 जुलाई का. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं इस बार किन मायनों में खास और विशेष है चंद्र ग्रहण. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -