OMG: 23,14,83,702.55 रुपए में लंच!
दरअसल वॉरेन बफेटट ने सैन फ्रांसिस्को के बेघर लोगों की मदद के लिए धन जुटाने के संबंध में एक बार फिर से अपने साथ दोपहर के भोजन की दावत नीलामी की है और इस बार सबसे बड़ी बोली 34 लाख डॉलर की लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबफेट ग्लाइड फाउंडेशन के गरीब और बेघर लोगों को भोजन, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार प्रशिक्षण, पुनर्वास और आवास आदि मुहैया कराने के काम के प्रशंसक हैं. उन्होंने इस नीलामी से पहले कहा था, ‘‘मुझे ऐसी किसी पहल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है जिससे सीधे तौर पर कई लोगों को मदद मिलती है.’
पिछले आठ विजेताओं में से छह ने बर्कशायर हैथवे समूह के प्रमुख और मशहूर निवेशक, बफेट के साथ भोजन करने के लिए 20 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान किया है.
जरा सोचिए कि आप मशहूर बिजनेसमैन वॉरेन बफेटट के साथ लंच के लिए कितने रुपए खर्च कर सकते हैं? शायद आपका जवाब होगा 10,00,000 रुपए, 20,00,000 रुपए या अधिक से अधिक 50,00,000 रुपए लेकिन अगर कोई शख्स वॉरेन बफेटट के साथ लंच के लिए करोड़ों रुपए की कीमत चुकाए तो आप उसे क्या कहेंगे?
खबरों की मानें तो वॉरेन बफेट ने ग्लाइड फाउंडेशन के लिए दो करोड़ डॉलर यानी 133,92,99,000.00 रुपए से अधिक राशि जुटाई है.
आपको बता दें कि साल 2012 में इस विजेता ने परोपकार के लिए ईबे पर बेची जाने वाली किसी वस्तु के लिए रिकॉर्ड 34,56,789 डॉलर का भी भुगतान किया था. ई-बे पर नीलामी प्रक्रिया पिछले रविवार को शुरू हुई और कल रात पूरी हुई.
शुक्रवार को एक व्यक्ति ने मशहूर बिजनेसमैन वॉरेन बफेटट के साथ लंच के लिए रिकॉर्ड 34,56,789 डॉलर यानी करीब 23,14,83,702.55 रुपए की बोली लगाई जो अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहता.
आपको बता दें कि एक शख्स ने मशहूर बिजनेसमैन वॉरेन बफेटट के साथ लंच के लिए लगभग 23,14,83,702.55 रुपए खर्च करने का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -