Photos: आइकोनिक ऑनस्क्रीन लुक के लिए जानी जाती हैं Madhuri Dixit, देखें ये बेहद खास तस्वीरें
माधुरी ने एक से बढ़कर एक फिल्में भी की हैं. इन फिल्मों में हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, आजा नचले, तेजाब सहित कई नाम शामिल हैं. माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की 'धकधक गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'तेज़ाब' में माधुरी दीक्षित ने 'एक दो तीन' गाने पर शानदार प्रस्तुति दी थी. इस गाने में वह पिंक स्कर्ट में नजर आईं थीं.
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' में माधुरी नारंगी रंग के लहंगे में दिखीं थी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहनी थी, जो उनपर शूट कर रहा था.
फिल्म 'दिल तो पागल है' में माधुरी वेस्टर्न लुक में नजर आईं थीं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था.
फिल्म 'देवदास' में माधुरी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं. इस फिल्म में वह अनारकली ड्रेस में दिखीं थीं.
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उन्होंने ब्लू साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी यूज किया था. इस फिल्म से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
90 के दशक में उन्होंने फिल्म 'बेटा' में अनिल कपूर के साथ शानदार परफॉर्मेंस दिया था. 'धक धक करने लगा' गाने में ऑरेंज कलर की साड़ी आज प्रासंगिक है.
फिल्म 'शैलाब' में माधुरी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं थीं. 'हमको आज कल है इंतजार' गाने में उन्होंने पीले रंग के ब्लाउज के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी, जो आज भी चर्चा में है.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बना रखी है लेकिन उनका स्टारडम अब भी पहले जैसा है. माधुरी को आज भी उनके लुक्स की वजह से जाना जाता है. 'आइकोनिक ऑनस्क्रीन लुक' की वजह से माधुरी को अक्सर याद किया जाता है. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं. माधुरी ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्में की हैं. इन फिल्मों की लिस्ट में देवदास, कलंक, तेज़ाब सहित कई नाम शामिल हैं. उन्होंने फिल्म गुलाबो में 'रज्जो' की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में वो गुलाब गैंग की सरदार बनी थीं. माधुरी को फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर्स में गिना जाता है. उन्हें ये टैग दिलवाने का क्रेडिट सरोज खान को दिया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -