Women's March के दौरान दिए गए भाषण पर मडोना ने कहा- मेरा ग़लत मतलब निकाला गया
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jan 2017 12:24 PM (IST)
1
उन्होंने लिखा कि वह हिंसा को बढ़ावा नहीं देतीं और लोगों को उनका भाषण सुनना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
मडोना ने इंस्टाग्राम पर कल एक बयान में कहा वह कि वह यह कहने की कोशिश कर रही थीं कि चुनाव में ट्रंप की जीत पर दो तरह से प्रतिक्रिया दी जा सकती थी- उम्मीद के साथ या नाराजगी के साथ.
3
गायिका ने वॉशिंगटन डीसी में शनिवार को हुई रैली में कहा था कि उन्हें चुनावों के बाद कई बार बहुत गुस्सा आया था.
4
पॉप जगत की दिग्गज सेलिब्रिटी मडोना ने महिलाओं रैली (women's march) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिये गये अपने भाषण का यह कहते हुये बचाव किया है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -