Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maha Shivratri: मिलिए टीवी के उन एक्टर्स से जिन्होंने शिव की भूमिका निभाकर जीता दर्शकों का दिल
हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों वाला देश है. यहां लोग भगवान में बहुत आस्था रखते हैं. यही वजह है कि टीवी पर आने वाला हर धार्मिक सीरियल काफी हिट हो जाता है. ऐसे में इन सीरियल्स में काम करने वाले एक्टर्स भी काफी फेमस हो जाते हैं.उनके लिए दर्शकों के दिल में एक खास जगह बन जाती है. आज हम भी आपको कुछ ऐसे एक्टर्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने भगवान शिव का किरदार निभाकर लोगों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरियल 'ओम नमः शिवाय' मैं भगवान शिव का रोल यशोधान राणा ने निभाया था. उनके इस किरदार को आज भी दर्शक याद रखें हुए है. लोगों ने इस रोल में उन्हे बहुत पसंद किया था.
सीरियल 'श्री गणेश' से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाले सुनील शर्मा भी दो बार भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. सुनील 'जय मां वैष्णो देवी' में भगवान शिव बने थे.
टीवी सीरियल 'जय जय शिव शंकर' में संतोष शुक्ला ने भगवान शिव का किरदार निभाया था.इस रोल से वो काफी फेमस हुए थे और उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आने का भी मौका मिला था.
फेमस सीरियल 'रामायण' में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अरुण को राम के रोल में लोगों ने इतना पसंद किया था कि सब लोग उन्हें सच में भगवान मानने लगे थे. अरुण गोविल नें भी राम के किरदार के बाद सीरियल 'शिव की महिमा' में भगवान शिव की भूमिका में देखा गया है.
टीवी पर राम के रोल से फेमस हुए गुरमीत चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत भगवान शिव के रोल से की थी. इसके बाद वो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ चुके हैं.
समर सिंह ने 90 के दशक के फेमस सीरियल 'ओम नमः शिवाय' में भगवान शिव का रोल निभाया था.इस रोल ने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था. दर्शकों ने समर के किरदार को बहुत प्यार दिया था. आज भी लोगों के दिलों में उनकी यादें ताजा है.
सीरियल 'नीली छतरी वाले' में हिमांशु ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी. हिमांशु को इस रोल के लिए काफी सराहा गया था. और लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया था. इस रोल ने हिमांशु के करियर में एक अहम योगदान निभाया है.
टीवी के सबसे पुराने और पसंदीदा चैनल दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल 'ओम नमः शिवाय' में मोहित रैना ने शिव की भूमिका निभाई थी. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की थी, इसके बाद उन्होंने साल 2018 में सीरियल 'देवों के देव' में भी मोहित ने भगवान शिव का रोल किया था. इस रोल ने उन्हें दुनिया में अलग पहचान दिलवाई थी. लोगों ने उनको काफी पसद किया था. आज वो कई टीवी सीरियल फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.
कभी मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाले अमित मेहरा भी सीरियल्स में भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. इसके बाद उन्हें कई काम मिले.वो टीवी रियलिटी खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं.
टीवी की दुनिया में चॉकलेटी बॉय से फेमस रोहित बख्शी ने भी सीरियल 'सिया के राम में' में भगवान शिव का रोल किया था. जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी. उन्हें भी आज टीवी में खूब काम मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -