एक्सप्लोरर
टीवी इंडस्ट्री के स्टार कपल्स; इनका प्यार देख आप भी कहेंगे 'इन्हें किसी की नज़र ना लगे'!

1/5

युविका चौधरी-प्रिंस नरूला : आपका पार्टनर यदि आपका अच्छा दोस्त बन जाए तो फिर कहने ही क्या...यह बात युविका और प्रिंस के मामले में एकदम फिट बैठती है. यह कपल पति-पत्नी कम और दोस्त ज्यादा लगता है. खुद युविका भी यह कह चुकी हैं कि यदि उनकी शादी प्रिंस से ना भी हुई होती तो भी वह बेहद अच्छे दोस्त होते.(Pic credit: Instagram)
2/5

सरगुन मेहता-रवि दुबे : एक्टर और होस्ट रवि दुबे और उनकी लाइफ पार्टनर सरगुन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. यह कपल एक दूसरे के प्यार में किस कदर डूबा रहता है इसकी एक झलक देखना हो तो सोशल मीडिया पर मौजूद इनकी तस्वीरों पर नज़र डालिए. सरगुन और रवि की जोड़ी, रिश्ते में प्यार, विश्वास और अपनेपन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.(Pic credit: Instagram)
3/5

आज बात टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कपल्स की जिनके प्यार के चर्चे अक्सर उनके फैन्स के बीच होते रहते हैं. इन कपल्स की कैमिस्ट्री कुछ ऐसी है कि इन्हें देखने वाले दिल से यही दुआ करते होंगे कि इन्हें किसी की नज़र ना लग जाए. माही-जय से लेकर युविका प्रिंस तक...आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ प्यारे कपल्स पर...(Pic credit: Instagram)
4/5

माही विज-जय भानुशाली : टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में से एक, माही और जय की जोड़ी भी निराली है. ख़बरों की मानें तो इस स्टार कपल ने एकसाथ ना सिर्फ संघर्ष का दौर देखा है, बल्कि उसका सामना भी बड़ी शिद्दत से किया है. कहते हैं यही वो वजह है जिसके चलते यह कपल एक दूसरे के प्यार में आज भी गिरफ्तार है. (Pic credit: Instagram)
5/5

सनाया ईरानी-मोहित सहगल : टीवी जगत की ही एक और जोड़ी सनाया और मोहित की शादी को भी 7 साल हो चुके हैं. कह सकते हैं कि इस दौरान सनाया और मोहित ने भी काफी उतार चढ़ाव देखे होंगे लेकिन डिफरेंट नेचर का होने के बावजूद दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ है.(Pic credit: Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
दिल्ली NCR
Advertisement
