महिंद्रा क्लासिक लीजेंड्स ने Jawa के साथ मिलकर बुलेट को टक्कर देने के लिए उतारी Jawa 42, Jawa पेरक
महिंद्रा ने जावा बाइक को भारत में पेश करने के लिए इसे बनाने वाली चेक गणराज्य की कंपनी के साथ 2016 में सौदा किया था. इस सौदे से क्लासिक लीजेंड्स को भारत और पूर्वी एशियाई बाजारों में जावा नाम से बाइक उतारने की मंजूरी मिली. बता दें कि साल 1971 में कंपनी ने ब्रांड को डिस कंटिन्यू कर दिया था. फिर साल 1998 में वित्तीय समस्या के कारण बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. तस्वीर: ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिंद्रा एंड महिंद्रा की पैरेंट कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने करीब 22 साल के लंबे इंतजार के बाद जावा कंपनी के साथ मिलकर तीन नई बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की है. कंपनी ने जावा की कीमत 1.64 लाख रुपये रखी है तो वहीं, जावा फोर्टी टू एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1.55 लाख रुपये है. तस्वीर: ट्विटर
जावा बाइक मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पीतमपुर में स्थित कंपनी के नई विनिर्माण यूनिट में बनाई जाएगी. महिंद्रा की मानें तो पलांट की क्षमता सालाना 50 लाख बाइक बनाने की है. तस्वीर: ट्विटर
कंपनी ने बताया है कि बाइक की ऑनलाइन बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है और यह जल्द ही ग्राहकों के लिए इसी साल की सात दिसंबर से उपलब्ध होगी. तस्वीर: ट्विटर
इस खास अवसर पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, 'हमने अपने दोपहिया कारोबार के अनुकूल प्रोडक्ट को पाया है.' तस्वीर: ट्विटर
इसके साथ ही कंपनी ने तीसरी बाइक पेरक की एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये रखी है. जावा और जावा फोर्टी टू को अगले साल 105 डीलरों के जरिए खरीद पाएंगे. जहां जावा सिर्फ तीन कलर में उपलब्ध है तो वहीं जावा फोर्टी टू छह कलर में मौजूद है. तस्वीर: ट्विटर
बाइक्स में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जिसमें सिंगल सिलेंडर और दो क्रेडल चेसिस जैसी खूबियां भी हैं. वहीं, पेरक के इंजन में 334 सीसी का 30 बीएचपी और 31 न्यूटन मीटर वाला स्लाइटर बोर इंजन दिया गया है. बता दें कि महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स में 60 फीसदी की हिस्सेदारी है. तस्वीर: ट्विटर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -