बीबर की दीवानगी में बाहों में बाहें डाले नज़र आए मलाइका और अरबाज!
ये उनकी दीवानगी ही है कि तलाक की दहलीज़ पर खड़ा एक जोड़ा बाहों में बाहें डाले तस्वीरें खिंचना रहा है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए जो ग़ौर करने लायक बात है, वो है बीबर की दीवानगी.
दोनों में अलगाव के पीछे कई तरह की अफवाहें हैं जिनमें मलाइका के कथित अफेयर भी शामिल हैं. फिल्हाल तो उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जाता है.
बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा ख़ान, सलमान खान के बड़े भाई अरबाज़ की पत्नी हैं.
आपको ये भी बता दें कि सितरों के बच्चों में बीबर की जैसी दिवानगी है उससे ये कह सकते हैं कि बीबर उनके सितारे हैं.
लेकिन हैरतअंगेज़ बात ये है कि जस्टिन बीबर के कंसर्ट में दोनों बाहों में बाहें डाले नज़र आए.
बताते चलें कि दोनों के तलाक को लेकर बस फैसला आने ही वाला है.
दोनों के रिश्तों में पिछले कई सालों से तल्खियां चल रही हैं.
तस्वीरों में आप तलाक की लड़ाई लड़ रहे पति-पत्नी मलाइका और अरबाज़ को देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -