मालिया ओबामा ने स्मोकिंग के खिलाफ चलाया कैंपेन
राष्ट्रपति ओबामा ने स्वीकार किया था कि कॉलेज के दिनों में वे गांजे का सेवन करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका के इलिनोइस में यह पार्टी हो रही थी. इलिनोइस में गांजा गैरकानूनी है लेकिन इसमे सजा का प्रावधान ना के बराबर हैं. जांच में मालिया की दोस्त टेलर बैनेट दो ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पायी गयी थी.
इस बार मीडिया में चर्चा का विषय ओबामा की बड़ी बेटी मालिया बनी हैं. लेकिन यहां मामला थोड़ा पेचिदा है. दरअसल मालिया अपनी टी-शर्ट के जरिए एक संदेश दे रही हैं जिसमें लिखा है 'Smoking Kills'. इसका मतलब है कि सिगरेट और उससे जुड़ी चीज़ें पीने वालों को इससे बहुत नुकसान होता है. वे 'बडवाइज़र-मेड इन अमेरिका' फेस्टिवल के मौके पर पहुंची थी.
सूत्रों के मुताबिक मालिया गांजा का इस्तेमाल कर रही थीं. मीडिया रिपोर्टस की माने तो मालिया को अस्थमा की बीमारी थी और स्मोकिंग उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
कुछ वक्त पहले ही मालिया सार्वजनिक जगह पर स्मोकिंग करती दिखी थीं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थीं. लगता है मालिया ने उसी घटना से सबक लेते हुए स्मोकिंग के खिलाफ कैंपेन किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका परिवार अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है. अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति कभी लेक्चर देकर तो कभी छोटे बच्चों के साथ खेलकर ख़बर में बने रहते हैं. वहीं इन सब मामलों में उनके घर वाले भी पीछे नहीं हैं. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा फैशन आइकन की तरह कभी मैगजीन्स के कवर पेज पर छायी रहती हैं तो कभी उनकी छोटी बेटी साशा रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब करती दिखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -