25 साल की उम्र में भी लगता है 12 साल का, जानिए क्या है माजरा
इस बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता है और दवाएं लाइफटाइम चलती हैं. ऐसे में टॉम को अब फ्री में इलाज दिया जा रहा है क्योंकि ये बहुत ही रेयर कंडीशन है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई सालों तक डॉक्टर्स उसकी बीमारी का पता नहीं लगा पाए. जबकि कुछ ने यहां तक कह दिया कि टॉम फीजिकल नहीं बल्कि मेंटल प्रॉब्लम है. बहुत समय बाद पता चला टॉम का फैब्रिक डिजीज है जिसमें किडनी, हार्ट और स्किन इफेक्ट होते हैं. मेडिकल के मुताबिक, इस बीमारी में लेसोसोमल स्टोरेज डिस्ऑर्डर भी कहा जाता है. पेट, पैरों और शरीर के दर्द को दूर करने के लिए पेनकिलर्स खाने पड़ते हैं. फोटोः सीईएन
7 साल की उम्र से टॉम को ये बीमारी हुई थी. टॉम को अचानक पेट, पैर और हाथों में दर्द रहने लगा था. इसके बाद टॉम का वजन लगातार गिरता गया और वो एक कंकाल की तरह दिखने लगा. फोटोः सीईएन
टॉमसज़ नाडोल्स्की पौलेंड के व्रोकला में रहते हैं. टॉमसज़ जिस रेयर कंडीशन से गुजर रहे हैं उसमें उनकी उम्र तो बढ़ रही है लेकिन उनका शरीर नहीं. वो बारह साल के बच्चे के शरीर में ही कैद हैं. फोटोः सीईएन
हम हमेशा जवां रहने की कोशश करते हैं. लेकिन क्या हो यदि आप बड़े ही ना हो तो? क्यों पढ़कर आप भी हैरान रह गए ना? जी हां, एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही घटा है. फोटोः सीईएन
टॉमसज़ नाडोल्स्की नाम का ये लड़का 12 साल का लगेगा लेकिन इसकी असल उम्र 25 साल है. दरअसल, टॉम एक गंभीर बीमारी से गुजर रहा है. आइए जानते हैं टॉमसज़ को क्या बीमारी है. फोटोः सीईएन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -