एक्सप्लोरर
68 साल की उम्र में रोजाना पीता था 15 पिंट बीयर, फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06190215/67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![आपको बता दें, इंसान के शरीर में सोडियम की औसतन मात्रा 135 और 145mmol/L के बीच होना जरूरी है. लेकिन माइक के शरीर में ये मात्रा 98mmol/L थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06190036/fg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें, इंसान के शरीर में सोडियम की औसतन मात्रा 135 और 145mmol/L के बीच होना जरूरी है. लेकिन माइक के शरीर में ये मात्रा 98mmol/L थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/10
![ऐसी स्थिति में मरीज के शरीर में कम सोडियम होता है जिससे वो यूरिन पास नहीं कर पाता और फ्लूड बॉडी में अधिक होने से सेल्स डैमेज होने लगते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185902/salt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसी स्थिति में मरीज के शरीर में कम सोडियम होता है जिससे वो यूरिन पास नहीं कर पाता और फ्लूड बॉडी में अधिक होने से सेल्स डैमेज होने लगते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/10
![डॉक्टर्स कहते हैं कि 15 पिंट बीयर रोजाना पीना बहुत खतरनाक है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी ये देखना है कि आपका ड्रिंकिंग पैटर्न क्या है. यदि आप सोमवार से शुक्रवार बीयर नहीं पीते लेकिन शनिवार और रविवार को बहुत पीते हैं तो ये स्थिति भी नुकसान करने वाली हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185552/gggg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉक्टर्स कहते हैं कि 15 पिंट बीयर रोजाना पीना बहुत खतरनाक है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी ये देखना है कि आपका ड्रिंकिंग पैटर्न क्या है. यदि आप सोमवार से शुक्रवार बीयर नहीं पीते लेकिन शनिवार और रविवार को बहुत पीते हैं तो ये स्थिति भी नुकसान करने वाली हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/10
![डॉक्टर चेतावनी देते हुए कहते हैं कि बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहल का सेवन करने ये हार्ट हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव प्रभाव पड़ता है. ये बात महिला और पुरुष दोनों पर लागू होती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185547/heart.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉक्टर चेतावनी देते हुए कहते हैं कि बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहल का सेवन करने ये हार्ट हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव प्रभाव पड़ता है. ये बात महिला और पुरुष दोनों पर लागू होती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/10
![जब शरीर में सोडियम की कमी हो जाती है तो इस स्थिति को हाइपोनेट्रीमिया कहते हैं. बीयर में मिनरलस कम होते हैं. ऐसे में बीयर के अधिक सेवन से सोडियम की कमी शरीर में हो सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185541/222.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब शरीर में सोडियम की कमी हो जाती है तो इस स्थिति को हाइपोनेट्रीमिया कहते हैं. बीयर में मिनरलस कम होते हैं. ऐसे में बीयर के अधिक सेवन से सोडियम की कमी शरीर में हो सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/10
![माइक (बदला हुआ नाम) नाम के एक व्यक्ति को सिर्फ इसीलिए पेसमेकर लगाना पड़ा क्योंकि वो रोजाना 15 पिंट बीयर पी जाता था. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185535/67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माइक (बदला हुआ नाम) नाम के एक व्यक्ति को सिर्फ इसीलिए पेसमेकर लगाना पड़ा क्योंकि वो रोजाना 15 पिंट बीयर पी जाता था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/10
![डॉक्टर्स ने माइक के शरीर में सोडियम की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए पेसमेकर फिट किया. इससे उनका हार्ट रेट भी लो होने से बचाया जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185528/45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉक्टर्स ने माइक के शरीर में सोडियम की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए पेसमेकर फिट किया. इससे उनका हार्ट रेट भी लो होने से बचाया जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/10
![ये स्थिति आमतौर पर तब अधिक होती है जब मरीज जरूरत से ज्यादा बीयर का सेवन करता है और कम फूड का सेवन करते हुए सोडियम की मात्रा कम लेता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185521/33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये स्थिति आमतौर पर तब अधिक होती है जब मरीज जरूरत से ज्यादा बीयर का सेवन करता है और कम फूड का सेवन करते हुए सोडियम की मात्रा कम लेता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/10
![ये मामला जाने-माने जर्नल बीएमजे केस रिपोर्ट में पब्लिश हुआ जिसमें बताया गया कि माइक को बीयर पटोमेनिया के कारण इर्रिर्वसेबल प्रॉब्लम हो गई थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185514/2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये मामला जाने-माने जर्नल बीएमजे केस रिपोर्ट में पब्लिश हुआ जिसमें बताया गया कि माइक को बीयर पटोमेनिया के कारण इर्रिर्वसेबल प्रॉब्लम हो गई थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
10/10
![68 साल के माइक को इर्रिर्वसेबल प्रॉब्लम हो गई थी जिसकी वजह से उसका हार्ट डैमेज हो रहा था क्योंकि माइक की बॉडी को सोडियम पूरी मात्रा में नहीं मिल रहा था. फोटोः गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/06185501/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
68 साल के माइक को इर्रिर्वसेबल प्रॉब्लम हो गई थी जिसकी वजह से उसका हार्ट डैमेज हो रहा था क्योंकि माइक की बॉडी को सोडियम पूरी मात्रा में नहीं मिल रहा था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)