OMG! ये शख्स रोजाना पीता है मिल्क कोक, जानें क्या है माजरा
बताते चलें, कुछ लोग मिल्क कोक की तरह ही सोडा और मिल्क भी मिक्स करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें, जेम्स ने ये भी कहा है कि ये ड्रिंक सिर्फ यूएसटी मिल्क के साथ ही बनाएंगे तो टेस्टी होगा. वरना आपका टेस्ट बर्बाद हो सकता है.
जेम्स का कहना है कि बहुत से लोगों को ये आइडिया बहुत खराब लगेगा लेकिन कुछ लोग इसे पसंद भी करेंगे. जेम्स कहते हैं कि इसका टेस्ट आइसक्रीम फ्लेवर की तरह आता है. इसे बनाने में दस मिनट लगते हैं.
जेम्स ने बताया कि ये 100 फीसदी रीयल ड्रिंक है. जेम्स की इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. अब जेम्स की ये पोस्ट काफी वायरल हो गई है. हजारों से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
ऐसा करते हुए उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इतना ही नहीं, जेम्स के डैड और सिस्टर भी इस ड्रिंक को पसंद करते हैं.
क्या आपने मिल्क कोक के बारे में सुना है? जी हां, आजकल ट्विटर पर ये काफी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, हाल ही में एक कॉमेडियन राइटर जेम्स ने ट्वीट किया कि वे मिल्क कोक पीते हैं. सभी फोटोः ट्विटर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -