एक्सप्लोरर
OMG! गया था पेट का इलाज करवाने, पता चला इस दुर्लभ बीमारी के बारे में
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22160043/GettyImages-898328306.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![उन्होंने बताया कि मानवीय शरीर में अंगों की यह अजब-गजब स्थिति एक लाख में से केवल 10 लोगों में पायी जाती है. इस दुर्लभ जन्मजात विकृति को मेडिकल टर्म में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22154955/GettyImages-1036253444.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया कि मानवीय शरीर में अंगों की यह अजब-गजब स्थिति एक लाख में से केवल 10 लोगों में पायी जाती है. इस दुर्लभ जन्मजात विकृति को मेडिकल टर्म में "साइटस इन्वर्सस टोटेलिस" कहते हैं. इसके मरीजों को ताउम्र डॉक्टिर्स की निगरानी में रहने की सलाह दी जाती है.
2/5
![शुक्ला ने बताया कि इस मामले में हैरानी की बात यह भी रही कि उम्र के 36 साल गुजारने के बावजूद मरीज को इस बात का पता ही नहीं था कि उसके शरीर में प्रमुख अंग सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी तरफ हैं. पेट दर्द की हालिया शिकायत से पहले, वह बड़े आराम से अपनी जिंदगी जी रहा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22154950/GettyImages-1007294874.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्ला ने बताया कि इस मामले में हैरानी की बात यह भी रही कि उम्र के 36 साल गुजारने के बावजूद मरीज को इस बात का पता ही नहीं था कि उसके शरीर में प्रमुख अंग सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी तरफ हैं. पेट दर्द की हालिया शिकायत से पहले, वह बड़े आराम से अपनी जिंदगी जी रहा था.
3/5
![उन्होंने बताया कि मनुष्यों में सामान्य तौर पर लिवर शरीर के दायीं ओर पाया जाता है. लेकिन यह अंग मरीज के जिस्म में बायीं ओर है. इसी तरह, उसके शरीर में स्प्लीन (तिल्ली) बायीं तरफ के बजाय दायीं तरफ है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22154944/GettyImages-973902124.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया कि मनुष्यों में सामान्य तौर पर लिवर शरीर के दायीं ओर पाया जाता है. लेकिन यह अंग मरीज के जिस्म में बायीं ओर है. इसी तरह, उसके शरीर में स्प्लीन (तिल्ली) बायीं तरफ के बजाय दायीं तरफ है.
4/5
![हाल ही में इंदौर में डॉक्टर्स ने अपेंडिक्स के 37 वर्षीय मरीज की सोमवार को जांच करायी, तो वे यह जानकर चकित रह गये कि इस शख्स का दिल बायीं ओर के बजाय दायीं ओर धड़क रहा है. सभी फोटोः गेटी इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22154936/GettyImages-962496914.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में इंदौर में डॉक्टर्स ने अपेंडिक्स के 37 वर्षीय मरीज की सोमवार को जांच करायी, तो वे यह जानकर चकित रह गये कि इस शख्स का दिल बायीं ओर के बजाय दायीं ओर धड़क रहा है. सभी फोटोः गेटी इमेज
5/5
![शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर चिकित्सालय (एमवायएच) के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद शुक्ला ने बताया कि मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले जब मरीज की अलग-अलग जांच करायी गयी, तो खुलासा हुआ कि जन्मजात विकृति के कारण दिल के अलावा उसके कुछ अन्य प्रमुख भीतरी अंग भी सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी दिशा में हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/22154930/GettyImages-898328306.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर चिकित्सालय (एमवायएच) के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद शुक्ला ने बताया कि मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले जब मरीज की अलग-अलग जांच करायी गयी, तो खुलासा हुआ कि जन्मजात विकृति के कारण दिल के अलावा उसके कुछ अन्य प्रमुख भीतरी अंग भी सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी दिशा में हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)