Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मनमीत ग्रेवाल से लेकर प्रेक्षा मेहता और कुशल पंजाबी तक, इन टीवी सितारों ने खुदकुशी के ज़रिए दुनिया को कह दिया अलविदा
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम हासिल करना और लगातार खुद को लाइमलाइट में बनाए रखना आसान नहीं होता है. इसी जद्दोजहद में कई सितारे उम्मीद हार बैठते हैं और हालातों से तंग आकर दुनिया तक छोड़ने का फैसला कर लेते हैं. कई बार काम नहीं मिलने की वजह से तो कई बार पैसों की तंगी की वजह से और कई बार व्यक्तिगत जीवन में परेशानियों के चलते, टेलिविजन के कई सितारे सुसाइड के ज़रिए इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल की अभिनेत्री सेजल शर्मा ने इसी साल जनवरी में खुदकुशी कर ली. इनकी खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई, हालांकि माना जाता है कि वो व्यक्तिगत जीवन में परेशान थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने 25 मई की रात को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. प्रेक्षा 25 साल की थीं. प्रेक्षा ने खुदकुशी करने से पहले अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में लिखा था सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'बालिक वधु' में अपने रोल से मशहूर हुईं प्रत्युषा बनर्जी ने मुंबई के अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी. प्रत्युषा के अचानक निधन से उनके फैंस शॉक में चले गए थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
टेलेविज़न सीरीज़ ‘C.A.T.S’ में अपने काम से मशहूर हुईं अभिनेत्री नफीसा जोसेफ ने 29 जुलाई 2004 को अपने वर्सोवा के फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. नफीसा 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीती थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
टीवी सीरियल 'आदत से मजबूर' के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने सिर्फ 32 की उम्र में ही सुसाइड कर लिया. बीते 15 मई को उन्होंने नवी मुंबई के अपने फ्लैट में आत्महत्या की. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में मनमीत परेशान थे और आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. बताया गया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
टेलिविज़न और फिल्म एक्टर कुशल पंजाबी ने पिछले साल आत्महत्या की. 37 साल के कुशल ने अपने सुसाइड लेटर में किसी को भी अपनी मौत के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया. कुशल आखिरी बार 'इश्क में मरजावां' सीरियल में नज़र आए थे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कुलजीत रंधावा मॉडल थीं और साथ ही वो टीवी अभिनेत्री भी थीं. उन्होंने 8 फरवरी 2006 को खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी अपने पीछे छोड़ा था, जिसमें उन्होंने खुदकुशी की वजह ज़िंदगी के प्रेशर को बताया था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -