मध्यप्रदेश में अमेरिकन छिपकली के दीदार को उमड़ी भीड़
छिपकलियों की इस प्रजाति को साल 1768 में ऑस्ट्रियन प्रकृतिवादी Josephus Nicolaus Laurenti ने खोजा निकाला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIguana नाम की छिपकली सेंट्रल अमेरिका, मेक्सिको और साउथ अमेरिका में पाई जाती हैं. इसे ही भारत में गोधा के नाम से भी जाना जाता है.
पेशे से जूस की दुकान चलाने वाले राजू सागर ने गोधा के जोड़े को दो लाख रुपए में साउथ अमेरिका के निवासी से मुंबई में खरीदा.
देशभर में ये देखा गया है कि कुछ लोग कुत्ते-बिल्ली और हाथी-घोड़े पालने का शौक रखते हैं. वहीं मध्यप्रदेश के निवासी राजू सागर ने इस चलन को तोड़ते हुए छिपकली का विकराल रूप यानी गोधे को पालने का फैसला लिया.
अब इनकी झलक पाने के लिए राजू की दुकान में लोग कतारों में आ रहे हैं. उसी बीच गोधा को खुद दुकान मालिक अपनी गोद में खिलाते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -