रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा इस साल ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. टूर्नामेंट के अधिकारियों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड न देने का फैसला किया है.
2/7
इस स्लाइड शो में इस्तेमाल की गई तस्वीरें उनके एक ट्रिप की तस्वीरें हैं जो वायरल हो गई थीं.
3/7
इटली ओपन के महिला सिंगल क्लास के सेकेंड राउंड में मिरजाना लुसिक बारोनी के खिलाफ खेले गए मैच में तीसरे सेट के दौरान बाईं जांघ में चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
4/7
स्टटगार्ट ओपन में हारने के बाद रूसी खिलाड़ी को इटली ओपन के दूसरे दौर में चोटिल होकर बाहर होना पड़ा.
5/7
फ्रेंच ओपन की शुरुआत 28 मई से हो रही है. शारापोवा के लिए हालांकि, बैन से वापसी कुछ खास नहीं रही है.
6/7
ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड मिलने की अटकलें लगाई जा रही थीं. फ्रेंच टेनिस यूनियन के हेड बर्नार्ड गियुडिसेली फेरानडीनी ने कहा, "चोटिल खिलाड़ी के लिए टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश हो सकता है. लेकिन डोपिंग बैन से लौट रहे खिलाड़ी के लिए वाइल्ड कार्ड से एंट्री नहीं हो सकती."
7/7
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 माहीने के बैन के बाद वापस लौटीं शारापोवा वर्ल्ड रैंकिंग में काफी नीचे हैं और इस कारण उन्हें फ्रेंच ओपन में सीधे तौर पर प्रवेश नहीं मिल सकता था.