मार्क आगे लिखते हैं कि बचपन बहुत ही गज़ब की चीज़ है. बचपन एक बार मिलता है, इसलिए भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता मत करना. मार्क आगे लिखते हैं कि अगस्त, हम तुमको बहुत प्यार करते हैं. हम तुम्हारे अच्छे जीवन की कामना करते हैं. मार्क ने यह पत्र अपनी बेटी अगस्त, पत्नी प्रिसिला चान और बड़ी बेटी मैक्स के साथ फोटो पोस्ट करके लिखा है.
2/5
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के घर हाल ही में एक और सदस्य जुड़ा. दरअसल पिछले दिनों उनकी पत्नी प्रिसिला चान को एक बेटी हुई. उसके स्वागत में मार्क ने एक चिट्ठी लिखी है जिसे उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है. इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी बेटी को अपना बचपन खुलकर जीने की सलाह दी है. यह चिट्ठी बाकी के परिजनों के लिए भी बहुत खास है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कई मां-बाप अपने बच्चों का बचपन छीनकर उनसे ज्यादा उम्मीदें पाल लेते हैं.
3/5
उन्होंने आगे लिखा कि तुम्हारी पीढ़ी के लोगों का जीवन हमारे जीवन से ज्यादा बेहतर होगा. तुम्हारे बड़े होने से पहले तुम्हारे बचपन के बारे में बात करना चाहता हूं. दुनिया बहुत ही सीरियस है. इसलिए जरुरी है कि तुम बाहर निकलो और खेलो. वे आगे लिखते हैं कि जब तुम बड़ी हो जाओगी तो बिज़ी हो जाओगी. मैं चाहता हूं कि तुम सब फूलों की खूशबू लो, पेड़ो के पत्तों को तोड़कर अपने पास रखो.
4/5
साल 2015 में अपनी बड़ी बेटी के जन्म के बाद मार्क ने एक बार फिर पत्र लिखकर अपने पिता बनने की खुशी का इजहार किया है. उन्होंने लिखा है कि अगस्त जब तुम्हारी बहन का जन्म हुआ था तब भी हमने एक पत्र लिखा था. जैसा संसार हम उसके लिए चाहते थे वैसा ही उस पत्र में लिखा था.
5/5
यहां से आगे की तस्वीरें मार्क और उनके परिवार की फाइल फ़ोटोज़ हैं- मार्क की बेटी का जन्म इसी अगस्त के महीने में हुआ है और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी का नाम अगस्त रखा है. ऐसे में उन्होंने बेटी को दुनिया में आते ही फेसबुक से जोड़ने का काम इस वेलकम पोस्ट के जरिए किया है. ख़बर लिखे जाने तक उनकी इस पोस्ट को 1.8 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट के माध्यम से अगस्त को जन्म की बधाई दी.