Then And Now: शादी के बाद बदल गई है वरुण नताशा की लव कैमिस्ट्री, तस्वीरों में देखिए पहले और अब का अंतर
इस तस्वीर में भी दोनों मीडिया से भागते हुए ही नजर आ रहे थे, दोनों के बीच प्यार तब भी था लेकिन इसको सबके सामने जाहिर नहीं करना चाहते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल को अपना जीवनसाथी बना लिया है. वरुण और नताशा की लव स्टोरी तो जग जाहिर है.दोनों को बॉलीवुड के कई इंवेंट्स में अक्सर एक-साथ देखा गया है. लेकिन शादी के बाद दोनों का एक-दसूरे के लिए प्यार उनकी आंखो में साफ दिखाई दिया. तो हम आपके लिए दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए है.जिसे देखकर आप भी दोनों के प्यार और कैमेस्ट्री के कायल हो जाएंगे.....
इस तस्वीर में वरुण एक प्रोटेक्टिव हसबैंड लग रहे हैं. नताशा वरुण को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और ये उस वक्त साबित भी हो गया जब शादी के बाद मीडिया से वरुण-नताशा मिलने पहुंचे तो फोटोग्राफर्स ने फोटोज के लिए चिलाना स्टार्ट किया और वरुण ने कहा कि,थोड़ा धीरे नहीं तो डर जाएगी नताशा,तभी फोटोग्राफर्स ने हंसते हुए जवाब दिया कि अबतो आदत डालनी पड़ेगी भाभी जी को....
इस तस्वीर को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि वरुण और नताशा सिर्फ एक-दूसरे के लिए बने हैं. दोनों एक-दूसरे में ऐसे खोए है कि दुनिया को जैसे भूल ही गए हो, शादी के बाद ये पहली बार है जब वरुण और नताशा मीडिया से मिलने पहुंचे थे.
फेरों की इस तस्वीर में वरुण के चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आ रही है. और नताशा की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. वरुण ने नताशा का हाथ ऐसे थामा है कि मानो इस एक पल में उन्होंने नताशा से सात जन्म के साथ का वादा कर लिया हो. शादी के जोड़ें में दोनों ही बहुत सुन्दर लग रहे हैं.
शादी सभी के लाइफ का एक सपना होती है.और जब शादी आपके प्यार से हो जाए तो लगता है कि आपने जिंदगी में सब पा लिया.ऐसा ही कुछ देखने को मिला वरुण-नताशा की शादी के बाद की इस पहली तस्वीर में...नताशा के लिए वरुण का प्यार उनकी आंखों में साफ झलक रहा है. दोनों की खुशी देखते ही बन रही है.और खुशी हो भी क्यों ना आखिर बचपन का प्यार अब शादी में जो बदल गया है.
.शादी से पहले की इस तस्वीर में दोनों के बीच प्यार तो नजर आ रहा है लेकिन कहीं ना कही एक झिझक भी देखने को मिल रही है. वरुण और नताशा एक-दूसरे के साथ बॉलीवुड के इवेंट और फंक्शन में गए है लेकिन हर बार दोनों मीडिया से थोड़ा कतराते हुए ही नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -