पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर नयूज़ एंकर बनी मारविका मलिक
इस महीने की शुरुआत में देश की संसद में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बिल पास किया गया. बिल के प्रावधानों में व्यक्ति को पहचान पत्र में अपना लिंग बदलने का अधिकार है, संपत्ति का उत्तराधिकार है और अगर कोई ट्रांसजेंडर सरकारी पद पर है तो उसके साथ भेद-भाव नहीं किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में साल 2017 की जनसंखया के आंकड़े पेश किए गए हैं जिसमें पहली बार ट्रांसजेंडरों को शामिल किया गया. बता दें कि देश की 20 करोड़ की जनसंख्या में करीब 10,000 ट्रांसजेंडर की आबादी पाई गई है.
मलिक ने कहा कि उन्हें बहुत कम उम्र में ही एहसास हो गया था कि वो 'ट्रांसजेंडर' हैं. उनहोंने 15 साल की उम्र में ही अपने परिवार से अलग होने का फैसला कर लिया था. जिससे की वह अपने पैरों पर खड़े हो सके और कोई उन्हें रोक-टोक ना सके.
उन्होंने पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी से पत्रिकारिता में ग्रैजुएट की पढ़ाई पूरी की है. मलिक ने मीडिया को बताया कि वो इस पद को पाने में कामयाब रहीं और उन्होंने साबित करके दिखाया कि ट्रांसजेंडर समुदाय कोई भी जॉब करने में सक्षम हैं और वो जो चाहे कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, मैं देश को दिखाना चाहती हुं कि हम समाज में अलग जगह बनाने में सक्षम हैं और हम भी इंसान हैं.
मलिक इस बात से काफी खुश है कि उन्हें इतना सम्मान मिला. उनका कहना है कि पाकिस्तान के ट्रांसजेंडर समुदाय के जीवन में सुधार आना बेहद ज़रूरी है और उनपर भी इसका भार रहेगा.
इस बात से यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों को अपने अधिकार काफी तेजी से मिल रहे हैं. मलिक अभी एक ट्रेनी एंकर के तौर पर लाहौर स्थित कोहिनूर न्यूज़ में काम कर रही हैं.
पाकिस्तान की 21 साल की पहली पत्रकार मारविका मलिक न्यूज़ एंकर बन गई हैं. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर मारविका बीते 23 मार्च को ऑन-एयर हुई थीं. उनका पहला शो सोशल मीडिया यानी कि फेसबुक, ट्वीटर पर खूब वायरल हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -