रीयल नहीं ये हैं सनी लियोनी के रील लाइफ के हस्बेंड
मार्क को स्वीमिंग करना बहुत अच्छा लगता है. वे रोजाना 2 किलोमीटर तक स्पीडो और फिश स्टाइल में समुद्र में स्वीमिंग करते हैं. साथ ही जिम भी जाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैंस हेल्थ मैगजीन को इंटरव्यू के दौरान मार्क ने बताया था कि वे मॉडलिंग के अलावा अपना अधिकत्तर समय स्पोर्ट्स को देते हैं. वे कहते हैं कि खाली टाइम में मेरी बॉडी की इंजरी और उसकी जरूरत के हिसाब से मैं वर्कआउट करता हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
35 वर्षीय मार्क का होमटाउन केप टाउन में है. वे मैंस हेल्थ मैगजीन के कवर पेज की कई बार शोभा बढ़ा चुके हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मार्क बकनर को घोड़ों से भी बहुत लगाव है. वे अपना काफी वक्त घोड़ों के साथ बिताते हैं. घोड़ों के साथ मार्क ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मार्क बकनर प्री वेगन डायट को अपनी डायट में शामिल करना पसंद करते हैं. मार्क कोशिश करते हैं कि डायट में ऑर्गनिक फूड ही शामिल करें. वे पाइनएप्पल, ऑयली फिश और रॉ वेजिटेब्ल्स जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
सनी की उनके साथ केमिस्ट्री देखते ही बनती है. सनी लियोनी ने मार्क के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मार्क बकनर को हुबहु डेनियल का लुक दिया गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
सनी लियोनी ने अपनी बायोपिक 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' में खुद ही एक्ट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके पति और म्यूजिशियन डेनियल वेबर का रोल किसने अदा किया है? फोटोः इंस्टाग्राम
बायोपिक में आपको पहचानना मुश्किल होगा कि डेनियल और मार्क बकनर में से सनी लियोनी के असल हस्बेंड कौन हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
डेनियल वेबर का किरदार निभाने वाले कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के मॉडल मार्क बकनर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मार्क बकनर फिटनेस फ्रीक हैं और बॉक्सिंग करना उन्हें खूब भाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -