विवादों में रहे अमेरिकी राष्ट्रपति पद उम्मीदवार ट्रंप की पत्नी पर 'चोरी' का आरोप
राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर पति की पैरवी करते हुए मेलानिया ने जो भाषण दिया उसकी जमकर वाहवाही हुई, लेकिन कुछ देर बाद चोरी का नकारात्मक पहलू समने आया. मेलानिया के भाषण का एक हिस्सा बिल्कुल वही था जो मिशेल ने आठ साल पहले डेमोकेट्रिक नेशनल कंवेशन में दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने संबोधन में 46 साल मेलानिया ने कहा, ‘‘काफी कम उम्र से मेरे माता-पिता ने मुझमें वो आदर्श दिए और कहा कि आप जो जिंदगी में हासिल करना चाहते हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करिए, आप जो कहते हैं वैसा करिए और अपने वादे पर कायम रहिए, लोगों के सम्मान के साथ पेश आइए. उन्होंने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में मुझे आदर्शों और नैतिकताओं के बारे में पढ़ाया. मैंने यही पाठ हमारे बेटे को पढ़ाना जारी रखा है.’’ कुछ ऐसी पंक्तियां मिशेल ने भी अपने संबोधन में कही थीं.
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए उस वक्त शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई जब उनकी पत्नी मेलानिया पर आरोप लगा कि उन्होंने रिपब्लिक नेशनल कंवेशन में जो भाषण दिया उसका एक बड़ा हिस्सा 2008 के मिशेल ओबामा के संबोधन का था जिसे मेलानिया ने हूबहू उठा लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -