कांस में ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई ये एक्ट्रेस
दरअसल, पेट्रीसिया जब रेड कार्पेट पर चल रही थी तो अचानक ब्रेस्ट के पास से उनकी ड्रेस नीचे खिसक गई. फोटोः एएफपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनका ये वार्डरोब मैलफंक्शन सोशल मीडिया पर आज भी वायरल हो रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
पेट्रीसिया के साथ ये घटना कांस के ओपनिंग डे पर हुई. पहले ही दिन पेट्रीसिया की वजह से कांस और चर्चा में आ गया. फोटोः एएफपी
पेट्रीसिया ने ऑफ शोल्डर व्हाइट लॉन्ग गाउन पहना हुआ था. जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही थी.फोटोः इंस्टाग्राम
फोटोः इंस्टाग्राम
पेट्रीसिया वार्डरोब मैलफंक्शन के कारण सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुईं. फोटोः इंस्टाग्राम
व्हाइट गाउन पहने पेट्रीसिया को जब होश आया तब तक वे कैमरे में कैद हो चुकी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
पेट्रीसिया ने खुद को संभालने की कोशिश की और अपनी ड्रेस को ठीक किया. फोटोः इंस्टाग्राम
30 वर्षीय पेट्रीसिया को एक्ट्रेस, मॉडल और क्रिएटिव माइंड के लिए जाना जाता है.फोटोः इंस्टाग्राम
काफी देर तक पेट्रीसिया को इस बारे में पता नहीं चला और वे बिंदास स्माइल करते हुए तस्वीरें खिंचवाती रहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
मैक्सिकन एक्ट्रेस पेट्रीसिया कंट्रेरेस हाल ही में कांस में शिरकत करने के दौरान वार्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो गई. फोटोः इंस्टाग्राम
'टोडस लो सेबन' फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पेट्रीसिया ने 8 मई को कांस फेस्टिवल में शिरकत की थी जिस दौरान उनकी ड्रेस खिसक गई. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि उनकी ड्रेस को ठीक करने में इजराइल सोशलाइट और टीवी होस्ट होफिट गोलन ने मदद की. फोटोः एएफपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -