Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio फीचरफोन को टक्कर देने बाजार में आया Micromax का 'Bharat-1', BSNL के साथ से की साझेदारी
क्वॉलकॉम के अधिकारियों ने कहा, क्वॉलकॉम 205 मोबाइल प्लेटफार्म की शक्ति से संचालित 'भारत-1' लाखों यूजर्स को 4G, वीओएलटीई, भुगतान और अवसरों के नए युग तक पहुंच प्रदान करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीएसएनएल के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, हम माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनरशिप कर के गर्व का अनुभव कर रहे हैं, जो एक घरेलू कंपनी है जिसने भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और 15 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स का योगदान दिया है. यह संख्या बढ़ती जा रही है. हमें भरोसा है कि 'भारत-1' फोन के साथ यूजर्स को डेटा और कॉलिंग का अभिनव अनुभव मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं था.
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा, बीएसएनएस देश की प्रमुख टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है और इसका नेटवर्क देश के कोने-कोने तक उपलब्ध है. माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल दोनों का लक्ष्य उन लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाना है, जो अभी तक इससे जुड़े हुए नहीं हैं. हम 'भारत-1' के साथ इस विजन को आगे बढ़ाएंगे.
कंपनी ने कहा कि माइक्रोमैक्स का 'भारत-1' 4G फोन देश की डिजिटल खाई को पाटने का काम करेगा और यूजर्स को बेहद किफायती दर 97 रुपये प्रतिमाह पर बीएसएनएल की असीमित कॉलिंग और असीमित डेटा सर्विस देगा. 'भारत-1' के साथ माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल का लक्ष्य 50 करोड़ लोगों को 4G फोन का विकल्प मुहैया कराना है, जो इंटरनेट से नहीं जुड़े हुए हैं.
रिलायंस जियो के 4जी फीचरफोन को टक्कर देने के लिए प्रमुख घरेलू मोबाइल ब्रांड माइक्रोमैक्स ने बीएसएनएल के साथ मिलकर मंगलवार को अपने मचअवेटेड 4G वीओएलटीई स्मार्टफोन 'भारत-1' को बाजार में उतारा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोन देश में 50 करोड़ से अधिक फीचर फोन यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है. माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल सबसे बेहतर मोबाइल एक्पीरिएंस मुहैया कराने के लिए मिलकर काम करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -