एक्सप्लोरर
ओवरवेट होने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई मिस कोरिया, मजबूरन छोड़ना पड़ा इंस्टाग्राम

1/9

मिस ब्यूटी पीजेंट हों या मॉडल और एक्ट्रेस, सभी पर फिट रहने और खूबसूरत दिखने का प्रेशर होता है. दरअसल, ये सभी आम लोगों की प्रेरणा होते हैं. लेकिन क्या हो जब इनमें से कोई अनफिट हो जाए. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले से रूबरू करवाने जा रहे हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
2/9

सू चाहती हैं कि लड़कियां अपने ड्रीम्स पर ध्यान दें ना कि वजन पर. साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करना चाहिए.
3/9

उन्होंने कहा कि मैं लड़कियों को उनकी बॉडी एक्सपेट करने के लिए आत्मविश्वास दिलाना चाहती हूं. सू ने कहा कि ये बॉडी का हेल्दी वेट है.
4/9

इन सबसे पीछा छुड़ाने के लिए सू ने फिलहाल अपना इंस्टाग्राम बंद कर दिया है.
5/9

उन्होंने कहा कि मैं मंच पर और ऑनस्क्रीक आकर युवा लड़कियों को बताना चाहती हूं कि वे मोटी नहीं है. वे महिलाओं को मोटिवेट करना चाहती हैं.
6/9

सू ने इस बारे में कहा कि ये एक कल्चर बन गया है और लोग मानते हैं कि यदि कोई महिला 50 किलो से अधिक वजन की हो गई है तो वो मोटी या फिर ओवरवेट है.
7/9

ऐसा इसीलिए क्योंकि सू का वजन 58 किलो पहुंच गया है. जिससे वे खूब ट्रोल हो रही हैं.
8/9

2018 में साउथ कोरियन नेशनल पीजेंट सू मिन किम के फैंस ना सिर्फ उनसे खूब नाराज हैं बल्कि उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.
9/9

दरअसल, मिस कोरिया 2018 सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. इसका कारण उनका ओवरवेट होना है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion