एक्सप्लोरर
Photos: बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने शादी में पहनी थी सोने की साड़ी, सर से लेकर पांव तक लदी थीं कई किलो हीरों के गहनों में, जानिए कीमत

1/10

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की शादी देश की सबसे चर्चित शादियों में शुमार है. इस शादी की रॉयलटी के साथ-साथ सबसे ज्यादा ऐश्वर्या-अभिषेक के शादी का जोड़ा टॉक ऑफ द टाउन रहा है. दरअसल, ऐश्वर्या ने अपनी शादी के लिए बी टाउन से सबसे खास शादी के जोड़ा को चुना था.
2/10

ऐश्वर्या की शादी की साड़ी की खास बात ये थी कि इसे प्योर सिल्क से बनाया गया था इसके साथ ही इसकी वीव में असली सोने के धागों का इस्तेमाल किया गया था.
3/10

इसके साथ ही शादी का मंडप भी कई दिनों में तैयार किया गया था.
4/10

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या तैयार होने के बाद बेहद खुश और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
5/10

ऐश्वर्या ने अपनी शादी का जोड़ा अपनी खास दोस्त और देश की जानी-मानी फैशनल डिजाइनर नीतू लुल्ला से तैयार करवाई थी. शादी में ऐश्वर्या ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी.
6/10

सोने की जरी के साथ साथ साड़ी और ब्लाउज को स्वारोवस्की के क्रिस्टल से नायाब लुक दिया गया था. बता दें कि क्रिस्टल दुनिया के सबसे महंगे क्रिस्टल बेचने वाली कंपनी है. ऐसे में साल 2007 में इस साड़ी की कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जाती है.
7/10

ये शादी कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई में हुई थी. बता दें कि बच्चन परिवार को सोने और हीरों का काफी शौक है यहां तक की घर में बनें मंदिर की मूर्तियों को भी हीरे और सोने के भारी गहनों से सजाया गया है, ऐसे में ऐश्वर्या ने अपने ब्राइल लुक में इस बात का खास ख्याल रखा था.
8/10

ऐश्वर्या मूल रूप से मंगलूर की रहने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने अपने ब्राइल लुक को पूरी तरह से साउथ इंडियन ही रखा था. ऐश्वर्या अपनी शादी में किसी राजकुमारी जैसी ही दिखाई दे रही थीं. दरअसल, ऐश्वर्या के शादी से जोड़े से लेकर हेयरस्टाइल और सभी चीजों सोने और हीरे ये जड़ी हुई थीं.
9/10

10/10

शादी में इस शादी दुल्हन ने 22 कैरेट सोने से जड़े बेशकीमती हीरों और स्टोन्स के बड़े बड़े गहने पहने थे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion