फेसबुक ने मालिक जुकरबर्ग समेत 10 लाख यूजर्स को 'मृत' घोषित किया
लेकिन बाद में फेसबुक ने इसे स्वीकाराते हुये एक भयानक गलती करार दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में वियतनाम युद्ध के समय नैपलम से कपड़े जलने की वजह से की युद्ध की विभत्सता दिखाती नग्न बच्ची की तस्वीर को हटाने जैसे विवादों में रहे फेसबुक ने फिर टेक्निकल एरर की वजह से कई जीवित यूज़र्स को मृत घोषित कर दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि मृत घोषित किए गए यूज़र्स में इसमें कंपनी के मालिक जुकरबर्ग का नाम भी शामिल है.
इतना ही नहीं, फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी श्रद्धांजलि वाला संदेश उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो गया. इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर छपि ख़बर के अनुसार करीब 10 लाख लोगों को इसका शिकार होना पड़ा है.
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि बहुत थोड़े समय के लिये, श्रद्धांजलि वाला संदेश कुछ यूज़र्स के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हो गये थे.
खबरों के मुताबिक श्रद्वांजलि वाले करीब 20 लाख संदेश लोगों की प्रोफाइल में पोस्ट हो गये जिसके बाद फेसबुक ने इस पर खेद जताते हुए भूल को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही थी.
फेसबुक ने माना कि यह एक भयानक गलती थी, इसे ठीक कर लिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -