कई खिताबों से नवाजी गई इस अमेरिकी मॉडल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर मचा रही हैं 'खलबली'
फिलहाल उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. एंत्जे की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंत्जे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों को अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि वह कॉमेडी टेलीविजन शो में एक एक्ट्रेस और स्टार बनने की उम्मीद रखती हैं.
एंत्जे अपने सपने को जीने और हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए अपने होम टाउन विस्कॉन्सिन को छोड़ कर लॉस एंजलस में रहने लगी हैं.
एंत्जे कहती हैं कि जब उन्हें 'next, next Kate Upton' का शीर्षक मिला तब उन्हें बहुत खुशी हुई, लेकिन वह इससे कुछ ज्यादा चाहती हैं. उन्हें एक्टिंग की दुनिया को जीना है और एक्सपीरियंस करना है.
एक इंटरव्यू में एंत्जे ने कहा, 'मैं केट अप्टन की तरह बनना चाहती थी, मैं उनसे प्यार करती हूं और हमेशा उसकी फैन रही हूं.' हालांकि, एंत्जे को अप्टन से तुलना किया जाना पसंद है लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास करियर के अलग-अलग ऑप्शन्स मौजूद हैं.
22 साल की इस अमेरिकी मॉडल को कई खिताब मिल चुके हैं. प्लेबॉय मैगज़ीन की तरफ से इन्हें 'next, next Kate Upton' और मैक्सिम की तरफ से इन्हें 'gift from the Instagram gods' के रूप में करार दिया गया है.
आपने शायद एंत्जे उत्गार्ड के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन ये अमेरिकी मॉडल पिछले कई दिनों से अपनी तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर 'खलबली' मचा रहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -