कुछ ऐसा दिखेगा मोस्ट अवेटेड OnePlus 6, देखें तस्वीरें
वहीं वीवो के स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर के बाद उम्मीद है कि वनप्लस 6 में भी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही अब काफी कुछ साफ हो गया है कि वनप्लस 6 कैसा होगा.
आपको बता दें कि वीवो, वनप्लस और ओपो तीनों की एक ही ओनर कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉलिक्स है.
कहा जा रहा है कि ओपो R15 ड्रीम मिरर आने वाले वनप्लस 6 का ब्लू प्रिंट है.
हाल ही में ओपो ने आईफोन X के लुक जैसा ओपो R15 स्मार्टफोन लॉन्च किया और इसके साथ ही वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 6 को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
इस स्मार्टफोन में 3450mAh की बैटरी दी गई है. इन स्मार्टफोन के रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं.
आईफोन X जैसा दिखने वाले इस स्मार्टफोन पर ऊपर की ओर नॉच भी दिया गया है. इसमें मीडियाटेक हेलियो P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है वहीं ड्रीम मिरर एडिशन में सेमैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गई है.
इसके पहले लॉन्च हुए वनप्लस 5T की बात करें तो इसका लुक काफी कुछ ओपो R11s जैसा था.
ओपो R15 डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP+5MP के कॉम्बिनेशन और f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. वहीं ड्रीम मिरर एडिशन में ये कॉम्बिनेशन 16MP+20MP के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Oppo R15 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.28 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो 2280x1080 रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -