मोटोरोला ने पिछले महीने कहा था कि वह अप्रैल में नए प्रॉडक्ट को लांच करेगा.
2/7
रिपोर्ट में कहा गया, "लीक हुए डीटेल से यह भी पता चलता है कि इसमें आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, साथ ही आगे की तरफ भी फ्लैश है तथा पिछला हिस्सा ग्लास का है."
3/7
रिपोर्ट में कहा गया कि मोटो 'जी6 प्लस' का डिस्प्ले 5.9 इंच है और इसमें एक 'विशेष डुअल स्मार्ट कैमरा सिस्टम है', जो लैंडमार्क की भी पहचान कर सकता है.
4/7
एंड्रायड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया, "कलर के ऑप्शन, कांट्रेक्ट की कीमत और दोनों फोन के स्पेशिफिकेशन समय से पहले ही पब्लिश कर दिए गए. इससे हमें मोटोरोला की आने वाले मोटो जी लाइन-अप को करीब से जानने का मौका मिला."
5/7
टेक वेबसाइट सीएनईटी के मुताबिक, हालांकि इस बारे में खबरें मीडिया में आने के बाद उन वेबपेजों को हटा दिया गया है. क्विक सर्च में ये मॉडल अभी भी नजर आ रहे हैं.
6/7
ऑनलाइन स्मार्टफोन रिटेलर कारफोन वेयरहाउस और एमेजॉन ने आने वाले मोटो जी6 और मोटो जी6 प्लस की तस्वीरें इसके रिलीज होने से पहले ही जारी कर दी.
7/7
मशहूर मोबाइल कंपनी मोटोरोला की आने वाली मोटो जी6 सीरीज इसके लांच से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है.