कोरोना से ठीक होकर पहली बार घर से बाहर निकलीं Kriti Sanon, Mouni Roy का दिखा ग्लैमरस अंदाज़
पैपराजी के कहने पर कृति ने अपना ब्लैक मास्क हटाकर फोटो क्लिक करवाने से परहेज नहीं किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लैक टाइट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में कृति का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने सावधानी बरतते हुए मास्क लगाया हुआ था.
मौनी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था लेकिन वह हाथ में उसे पकड़ी हुई थीं.
बात करें मौनी की तो उन्हें मुंबई में एक डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान मौनी स्पोर्टी लुक में स्पॉट हुईं. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए हुए थे.
कोरोना से जूझने के बाद कृति सैनन फिट एंड फाइन हो चुकी हैं. हाल ही में उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस के बाहर देखा गया. वहीं मौनी रॉय मुंबई में एक डांस क्लास के बाहर दिखाई दीं.
कृति इन दिनों फिल्म 'धमाका' को छोड़ने के लिए चर्चा में हैं. वह पहले कार्तिक आर्यन के साथ ये फिल्म करने वाली थीं लेकिन एन मौके पर उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया.
कृति 'पति पत्नी और वो' और 'अंग्रेजी मीडियम' में स्पेशल अपीयरेंस करती दिखीं थीं. इसके अलावा 2019 में आई फिल्म 'पानीपत' में दिखी थीं जिसमें उन्होंने पार्वती बाई का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं.
पिछले दिनों कृति ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्हें कोरोना हो गया है और वह घर में क्वारेंटाइन हो गई हैं.
30 साल की कृति के इन्स्टाग्राम पर 37 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
पिछले दिनों मौनी की पिंक ड्रेस में तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं जिसमें उनका काफी ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था.
मौनी की अगली सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगी.
ब्रह्मास्त्र 2021 के अंत तक रिलीज होने की संभावना है. फिल्म काफी समय से बन रही है लेकिन इसकी रिलीज हमेशा अटकती रहती है.
मौनी को बीच वेकेशन काफी पसंद है. पिछले दिनों उनकी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
मौनी के इन्स्टाग्राम पर 15 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके सोशल मीडिया पर उनके एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -