दुनिया को अलविदा कहने के बाद रुपहले पर्दे पर रिलीज हुईं इन सितारों की फिल्में
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना 2012 का में निधन हो गया. उनकी मौत के दो साल बाद फिल्म 'रियासत' रिलीज हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी तरह 1996 में रिलीज होने वाली फिल्म 'आतंक' में अमजद खान की आवाज डब कराई गई थी. उनका निधन 1992 में हो गया था.
1966 की फिल्म 'बहारें फिर भी आएंगी' पहले गुरुदत्त मुख्य भूमिका निभा रहे थे और वो इस फिल्म के निर्माता भी थे. लेकिन 1964 में उनके निधन के बाद धर्मेंद्र ने उनकी भूमिका निभाई और फिल्म को शुरुआत से शूट किया गया.
साल 1994 में रिलीज होने वाली फिल्म 'लाडला' में श्रीदेवी से पहले देवी भारती फिल्म में लीडिंग रोल कर रही थीं. 1993 में देवी भारती के निधन से पहले वह फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट कर चुकी थीं. इसलिए उनके मरने के बाद श्रीदेवी के साथ फिर से शूटिंग दोबारा की गई.
निर्माता और निर्देशक के रूप में विनोद मेहरा की एकमात्र फिल्म 'गुरूदेव' 1993 में उनकी मौत के तीन साल बाद रिलीज हुई. विनोद इस फिल्म को पूरा किए बिना ही चल बसे. हालांकि, बाद में राज सिप्पी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया.
बॉलीवुड फिल्म 'प्रोफेसर पड़ोसन' 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रहे संजीव कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे थे, लेकिन साल 1985 में फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनकी मौत हो गई. बाद में इस फिल्म की कहानी में बदलाव किया गया और संजीव कपूर की जगह सुदेश भोसले से आवाज डब करवाकर इस फिल्म को रिलीज किया गया.
बॉलीवुड फिल्म 'हिना' की शूटिंग के वक्त फिल्म ही निर्देशक राजकपूर दादा साहब फाल्के पुरस्कार लेने के लिए गए हुए थे. उसी समय अस्थमा के चलते उनकी मौत हो गई. बाद में इस फिल्म को 1991 में राजकपूर के बेटे रणधीर कपूर ने अपनी डायरेक्शन में पूरा किया जिसके बाद ये फिल्म रिलीज हो पाई.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे ओम पुरी का हाल ही में निधन हो गया था. जिस वक्त ओम पुरी निधन से पहले सलमान खान की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ट्यूबलाईट में काम कर रहे थें. आपको बता दें कि ओम पुरी के निधन के बावजूद फिल्म निर्माता का कहना है कि ये फिल्म अपने तय समय पर रिलीज होगी. हालांकि, बॉलीवुड में ये पहला मौका नहीं है जब किसी कलाकार की फिल्म को उसकी मौत के बाद रिलीज किया जा रहा है. आज हम आपको तमाम उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शूटिंग के वक्त ही फिल्म में काम कर रहे किसी कलाकार की मौत हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -