OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुए ढेर सारे धमाकेदार शोज, आपने देखे या नहीं?
OTT प्लेटफ़ॉर्म पर दर्शकों को एक से बढ़कर एक शो, वेबसीरीज और डॉक्युमेंट्री देखने को मिल रहे हैं. अमेज़न से लेकर नेटफ्लिक्स पर कई शोज या तो रिलीज हो चुके हैं या रिलीज के लिए बिलकुल तैयार हैं. आइए नज़र डालते हैं कि किस OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कौन-कौन से शो स्ट्रीम होने लगे हैं और कौन से जल्द आने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्मैच्ड - संध्या मेनन के बेस्ट सेलिंग नॉवेल ‘व्हेन डिंपल मीट ऋषि’ पर आधारित यह वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. इस हफ्ते रिलीज हुई इस वेबसीरीज में आपको यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली और एक्टर रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में मिलेंगे.
डार्क 7 व्हाइट - राजनीति में एक्सीडेंट्स नहीं होते मर्डर होते हैं वाली फिलॉसफी पर आधारित इस वेबसीरीज में आपको सुमीत व्यास नज़र आयेंगे. पॉलिटिक्स पर आधारित यह वेब सिरीज ऑल्टबालाजी और जी5 पर 24 नवंबर को रिलीज कर दी गई है.
अंकल फ्रैंक - यह कहानी आपको 1973 के दौर में ले जाती है. जहां बेथ अपने अंकल के घर एक सरप्राइज विजिट देती है और पाती है कि उसके अंकल गे हैं. कहानी आगे क्या-क्या रंग लेती है इसके लिए आप नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देख सकते हैं जो कल ही यानी 25 नवंबर को रिलीज हुई है.
मोसुल - दुर्दांत आतंकी संगठन आईएसआईएस के चंगुल से एक शहर को निकालने की जद्दोजहद में लगी इराकी सेना की एक यूनिट की कहानी. यह सीरीज सत्य घटनाओं पर आधारित है. यदि आप एक्शन थ्रिल और ड्रामे से भरपूर सिनेमा पसंद करते हैं तो तत्काल नेटफ्लिक्स पर आज से स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को देख सकते हैं.
नक्सलबाड़ी - एक नक्सली हमला जो कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ है उसकी जांच करने आ रहे हैं एसटीऍफ़ अधिकारी राघव (राजीव खंडेलवाल). इस जांच में कैसे कैसे खुलासे होते हैं यह देखने के लिए आपको 28 नवंबर का इंतज़ार करना होगा. बता दें कि वेबसीरीज नक्सलबाड़ी जी5 पर स्ट्रीम होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -