सिर्फ पद्मावती पर हंगामा नहीं है, जानिए- बॉलीवुड की कौन-कौन फिल्में हो चुकीं हैं बैन
वाटर: फिल्म 'वाटर' भारतीय विधवाओं के जीवन पर बनी दीपा मेहता की एक और फिल्म है जिसे सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी अनुराग कश्यप ने लिखी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरजानिया: फिल्म 'परजानिया' गुजरात के अतीत के घावों को जाहिर करने वाली फिल्म थी और फिल्म ने काफी प्रशंसा भी प्राप्त की. यह फिल्म अजहर नाम के एक लड़के के चारों तरफ घूमती है, जो साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान गायब हो गया था. हालांकि फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता लेकिन राजनीतिक दलों के ऐतराज की वजह से इस फिल्म को भी बैन का सामना करना पड़ा.
पांच: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'पांच' को सेंसर बोर्ड ने रिलीज होने से रोंक दिया था. इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा था कि यह 1997 में हुए जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर पर आधारित है लेकिन विवादित कंटेट की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे पास नहीं किया.
विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मावती' आजकल चर्चा का विषय है जिस पर अब तक कई राज्य सरकारें बैन भी लगा चुकी हैं. फिल्म 'पद्मावती' को सेंसर बोर्ड भी एक बार आवेदन में तकनीकी खामियों की वजह से वापस लौटा चुका है. लेकिन बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन पर सेंसर बोर्ड पहले भी बैन लगा चुका हैं. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
काम सूत्र - अ टेल आफ लव: मीरा नायर की फिल्म 'काम सूत्र - अ टेल आफ लव' को भी सेंसर बोर्ड के नियमों का शिकार होना पड़ा और इस फिल्म को दर्शकों के लिए अनैतिक बताकर बैन कर दिया गया था. इस फिल्म में 16वीं सदी के चार प्रेमियों की कहानी को दिखाया गया था.
गान्डू: यह एक बंगाली फिल्म थी जिसमें ओरल सेक्स और न्यूडिटी को दिखाया गया था इस वजह से इसे भी बैन का सामना करना पड़ा.
बैंडिट क्वीन (1994): फूलन देवी के जीवन पर बनी शेखर गुप्ता की इस फिल्म में सेक्लुअल कंटेट और गाली गलौच को जमकर दिखाया गया था. यह पूरी तरह से सेंसर बोर्ड के नियमों के खिलाफ था इसलिए इस फिल्म को बैन कर दिया गया था.
ब्लैक फ्राइडे: अनुराग कश्यप की ही एक और फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' भी सेंसर बोर्ड के नियमों के अनुरूप साबित नहीं हो पाई और इसे बैन होना पड़ा. इस फिल्म में भी दिखाये जा रहे कंटेट को लेकर विवाद था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -