भारी बारिश से पानी-पानी मुंबई, आर्थिक राजधानी से आ रही हैं कुछ ऐसी तस्वीरें
मुंबई की बारिश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की है. सीएम को पूरी मदद का भरोसा दिया गया है. मुंबई में भारी बारिश के चलते नौसेना को अलर्ट कर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश छाई यहां तक कि ट्विटर पर भी हैशटैग (#MumbaiRains) ट्रेंड कर रहा है और लोग जमकर इसपर अपने-अपने इलाकों के पानी भरने की तस्वीरें और खबरें शेयर कर रहे हैं. मुंबई में मुसीबत की बारिश: कई
भारी बारिश के बाद हिंदमाता, परेल, किंग सर्कल, लाल बाग पश्चिम और उत्तर-पूर्वी उपनगर में कई जगहों पर पानी भर गया है. वहीं, वर्ली, जोगेश्वरी, अंधेरी के कई सबवे में भी पानी भर गया है. मुंबई के निचले इलाकों जैसे लोअर परेल, माटुंगा, हिंदमाता, दादर समेत कई जगहों से भारी वॉटर लॉगिंग की खबरें आ रही हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र कोलाबा ने अगले 24 घंटों तक लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई है. वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है और और सड़कों पर पानी भरने के चलते कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति है. फिलहाल पूरे महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात, मध्यप्रदेश और कोंकण में भी भारी वर्षा हो रही है.
2005 जैसे नहीं है हालात: मौसम विभाग (मुंबई रीजन) के डीडीजी के एस होसालिकर ने बताया कि सांताक्रूड वेदर स्टेशन ने सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक 86 एमएम बारिश दर्ज की है जो कि भारी वर्षा का संकेतक है. वहीं मुंबई सिटी ने 3 घंटों में 15-16 एमएम की बारिश रिकॉर्ड की गई है. एक दिन में 65 एमएम से ज्यादा बारिश को हैवी रेन की कैटेगरी में गिना जाता है. हालांकि मौसम विभाग ने साफ कहा है कि इस बारिश की तुलना 2005 की बारिश से न करें, 2005 में एक ही दिन 94.5 एमएम बारिश हुई थी. वहीं 26 जुलाई 2005 को मुंबई की बारिश को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं जब पूरा शहर पानी भरने के चलते ठप्प हो गया था.
मुंबई आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि मुंबई आने-जाने वाली उड़ानों में 30 मिनट से ज्यादा की देरी देखी जा रही है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2 घंटे के बाद उड़ानों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उनकी कार के टायर तक के लेवल पर पानी आया है तो लोग कार छोड़कर घर जाने के लिए कोई और माध्यम देखें. ये एडवाइजरी एहतियातन सुरक्षा के तौर पर जारी की गई है.
मुंबई पुलिस को कॉल करके या ट्वीट कर अपनी लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं, पुलिस आपके बचाव के लिए जगह पर पहुंचेगी. बीएमसी ने बारिश में फंसे लोगों को इमरजेंसी नंबर 1916 डायल करने के लिए कहा है. अगर लोग इस पर मदद नहीं ले पा रहे हैं तो 100 नंबर डायल करके भी मदद ले सकते हैं.
मुंबई में तीनों रेलवे लाइनों सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न पर लोकल ट्रेन रुक गई हैं और यहां आने-जाने वाली ट्रेने सुबह से ही देरी से चल रही थीं. सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. जो ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई हैं लोग उनका पालन करें.
बांद्रा वर्ली सी-लिंक पर आवाजाही ठप हो गई है. बांद्रा, सांताक्रूज और अंधेरी के कई इलाकों में बिजली जाने की खबर आई है. मुुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद किया गया है और यहां हवाई उड़ानों को रोक दिया गया. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई जिसके कारण उड़ानों के मार्ग को बदलना पड़ा.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने लिया जायजा मुंबई में बारिश से हालत खराब है और जहा-तहां लोग फंसे हुए हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष जाकर स्थिति का जायजा लिया है. सीएम फडणवीस ने कहा है कि आपदा प्रबंधन सेल और मुंबई पुलिस को हॉटलाइन पर निर्देश देने के साथ कर्मचारियों को जल्दी घर जाने के लिए कहा गया है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. सुबह से हो रही भारी बरसात से जगह-जगह जलभराव के चलते कभी न रुकने वाली मुंबई की चाल रुक सी गई है. मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा करने के बाद निर्देश जारी किए. आज मुंबई में हाई टाईड का अलर्ट भी था और लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -