Mumbai Saga Trailer Launch : मुंबई में Handsome Hunk बनकर निकले John Abraham सहित ये बॉलीवुड एक्टर्स, स्टाइट के मामले में हीरोइनों को कर फेल
Mumbai Saga Trailer Launch : आज मुंबई में बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म Mumbai Saga का ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस खास मौके पर इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इतने स्टाइल में पहुंचीं कि देखने वाले एक बार देखते ही रह गए. जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, समीर सोनी और रोहित रॉय का ये लुक देखकर आप भी निगाहें नहीं हटा पाएंगे. देखें तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म को प्रोड्यूसर भूषण कुमार की टी-सीरीज, कृष्णा कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर हैं. फिल्म अगले महीने यानी 19 मार्च 2021 को रिलीज होगी.
इस फिल्म में जॉन एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम अमर्त्य राव है. अमर्त्य राव बॉम्बे की सड़कों पर पला बढ़ा है. टीजर में उनका लुक धांसू नजर आया. इस वजह से फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
अभिनेता जॉन अब्राहम आज ट्रेलर लॉन्च के वक्त कुछ यूं पोज देते नज़र आए.
अभिनेता रोनित रॉय का ये डैशिंग लुक आज दिखा.
फिल्म की कहानी संजय गुप्ता ने लिखी है. उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है.
अभिनेता समीर सोनी भी इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
आज ट्रेलर लॉन्च के मौके पर समीर सोनी भी काफी स्टाइल में दिखे.
वहीं, आज ट्रेलर लॉन्च पर इमरान हाशमी कुछ यूं दिखे.
इस फिल्म में इमरान हाशमी पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. टीजर में इमरान की जो झलक दिखी उसमें तो वो पुलिस की वर्दी में काफी जंच रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -