फ्लाइंग जट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुई जमकर मस्ती
इसमें उन्हें ड्वेन जॉन्सन उर्फ रॉक की जितनी सफलता तो नहीं मिली लेकिन उनका सफर जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैकलिन ने बताया, “टाइगर के साथ काम करना बहुत इंस्पायरिंग है. वह बहुत ध्यान लगाकर काम करने वाले अदाकारों में से एक हैं. मैंने उनके साथ काम किया है.”
जैकलिन ने कहा, “फिल्म ‘फ्लाइंग जट’ बहुत ही दिलचस्प और अलग कहानी है. यह सुपरहीरो की फिल्म है और यह वैसी है, जैसी मैं हमेशा से करना चाहती थी. इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित हूं.”
जैकलीन ‘फ्लाइंग जट’ का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि वे हमेशा से सुपर हीरो फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं.
जैकलिन और टाइगर के अलावा फिल्म में रियलिटी शोज़ में जज की भूमिका निभाने वाले कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा भी हैं.
अपने रेस्लिंग के करियर से रिटायर हो चुके नाथन ने एक्टिंग में हाथ आजमाया.
ऑस्ट्रेलियाई मूल के नाथन प्रोफेशनल रेसलर और वेटलिफ्टर रहे हैं.
फिल्म में भीमकाय काया के मालिक नाथन जोन्स भी हैं.
फिल्म में उनकी जोड़ी ‘हीरोपंती’ के अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ बनाई गई है. वह फिल्म में लीड रोल में हैं.
ये तस्वीरें टाइगर श्रॉफ और जैकलीन की आने वाली फिल्म फ्लाइंग जट के ट्रेलर लॉन्च की हैं. तस्वीरों से साफ हैं कि दोनों ने इस दौरान जमकर मस्ती की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -