Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
म्यूनिख अटैक: जर्मनी-ईरानी बंदूकधारी ने नौ लोगों को मार की आत्महत्या, 10 बड़ी बातें
कई हल्कों से आवाज़ उठ रही है कि ऐसे हमलों के लिए जर्मनी की शरणार्थी नीति जिम्मेदार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस ने ‘ट्विटर’ पर कहा, ‘‘हमें एक व्यक्ति मिला जिसने आत्महत्या कर ली. हमारा मानना है कि वह एकमात्र बंदूकधारी था.’’
ताजा आधिकारिक आंकड़े के अनुसार कल शाम शुरू हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हो गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इस अपराध को अंजाम देने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है.’’
बंदूकधारी के पास दोहरी नागरिकता थी और उसका ‘कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.’
पुलिस प्रमुख हुबर्ट्स एंड्रिया ने कहा, ‘‘अपराधी 18 साल का जर्मन-ईरानी था जो म्यूनिख का रहने वाला था.’’
स्पेशल पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियन शुरू किया. पुलिस शुरूआत में ऐसा समझ रही थी कि यह हमला तीन लोगों ने किया है.
ओलंपिया (ओईजेड) मॉल में हुए इस हमले के कारण दुकानदार घबराहट में इधर उधर भागने लगे.
यूरोप में आम नागरिकों पर बमुश्किल एक सप्ताह में यह तीसरा हमला है.
उसने 10 लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली. जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है.
जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -