नच बलिए-8 में अभिनेत्री एबिगेल पांडे और सनम जौहर का Sizziling 'बारिश' वाला डांस!
Picture Credit: Instagram
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPicture Credit: Instagram
Picture Credit: Instagram
Picture Credit: Instagram
Picture Credit: Instagram of Abigail Pande or Sanam Johar
देखिए डांसर सनम जौहर और इनकी गर्लफ्रेंड अभिगेल पांडे की कुछ और तस्वीरें.
फिल्म हाफ-गर्लफ्रेंड प्रमोट करने पहुंचे अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी स्टेज पर थिरकते नज़र आएंगे.
तो वहीं सनम जौहर ने भी ये तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर की हैं.
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जूरी को सनम और उनकी गर्लफ्रेंड एबिगेल की कैमिस्ट्री और डांस बहुत ही पसंद आया और वहां बैठी ऑडियंस का भी दिल जीतने में दोनों कामायाब रहे.
डांसर सनम जौहर ने इंस्टा पर आने वाले नच बलिए-8 एपिसोड का डांस वीडियो भी शेयर किया है.
स्टारप्लस का फेमस डांस शो नच बलिए-8 इन दिनों सभी का फेवरेट शो बन गया हैं. कुछ दिनों से नच बलिए-8 में काफी कुछ बदला है. आपको बता दें कि अब तक नच बलिए-8 शो की जज सोनाक्षी सिन्हा थीं लेकिन अब इनकी जगह मलाइका अरोड़ा शो को जज करती नजर आएंगी.
अभिनेत्री एबिगेल पांडे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर इनके फोलोअर्स दो लाख से भी ज्यादा हैं.
आपको बता दें कि अभिनेत्री एबिगेल पांडे ने अपनी डांस परफॉर्मेंस की एक झलक सभी फैंस के साथ अपने इंस्टा पर शेयर की है.
नच बलिए-8 शो की सबसे युवा जोड़ी सनम जौहर और उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री एबिगेल पांडे बहुत जल्द फिल्म हाफ-गर्लफ्रेंड के 'बारिश' गाने पर थिरकते नज़र आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -