बार्बी डॉल जैसी दिखने के लिए 3 करोड़ 16 लाख रूपए खर्च किए इस हसीना ने,अब शेयर की टॉपलेस तस्वीरें

नैनेट कहती हैं जब तक मैं 70 साल की नहीं हो जाती तब तक बार्बी के लुक में ही दिखना चाहती हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नैनेट ने 21 साल की उम्र में सबसे पहले कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. वे 3 ब्रेस्ट इंप्लांट, लिप फिलर, बोटोक्स करवा चुकी हैं. इसके अलावा वे नेल एक्स टेंशन, हेयर डाई, परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट और टैनिंग सेशन भी ले चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम

बार्बी डॉल जैसी दिखने वाली नैनेट हैमंड ने हाल ही में अपनी कुछ टॉपलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रीयल लाइफ से डॉल बनने के ट्रांसर्फोमेशन के दौरान नैनेट अब प्लास्टिक सर्जरी करवाने की एडिक्ट हो गई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इटली की रहने वाली नैनेट 44 साल की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नैनेट को अपनी कर्वी बॉडी को ऑनलाइन दिखाने में कोई हिचक नहीं है. उन्होंने टॉपलेस फोटो पोस्ट करते हुए इमोजी से अपने बदन को ढका हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम
नैनेट के फैन फॉलाइंट 75 हजार से भी ज्यादा है. फोटोः इंस्टाग्राम
नैनेट अपनी हॉट तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं ताकि उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी ना हो. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने पिंक अंडरवियर पहना है और टॉपलेस हैं. ये तस्वीरें नैनेट ने नेशनल सेल्फी डे सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नैनेट हैमंड समय चर्चा में आईं जब उन्होंने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी पर 3 करोड़ 16 लाख रूपए खर्च किए. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -