'कोई किसान बोल दे कि वो खुश है तो एक लाख रुपए का इनाम दूंगा'
पंडित सावले कहते हैं कि किसान को बहुत नुकसान हुआ है. बेचनेवाले बहुत हैं और लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई किसान बोल दे कि वो खुश है तो सावले एक लाख रुपए का इनाम देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्याज की मंडिया हमेशा से ही कैश कारोबार पर चलती आई हैं. लेकिन अब किसानों को कारोबारी चेक से भुगतान कर रहे हैं. लेकिन किसान बैंक से पैसे ही नहीं निकाल पा रहे हैं. ये चेक भी इन्हें आठ दिनों बाद मिलता है. किसानों की इस मंडी मे कुछ किसानों का कहना था कि मोदी सरकार का फैसला सही है लेकिन किसानों को इससे भारी परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ किसान सरकार के इस फैसले से नाराज हैं और इसको गलत करार दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि अब सरकार ही उनके लिए कुछ करे और उनकी परेशानी दूर करे.
पिछले साल प्याज के बढे दामों ने लोगों की आंखो मे आंसू भर दिए थे. इस साल नोटबंदी से प्याज की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. पंडित सावले नाम के एक किसान ने इस साल 5 एकड प्याज़ की खेती की जिससे 80 क्वींटल प्याज हुआ. इस साल बारिश अच्छी हुई लेकिन नोटबंदी से कैश नहीं होने से परेशानी खड़ी हो गई. नोटबंदी की बात छिड़ी तो किसानों ने अपनी परेशानीयों की दास्तान सुनाई.
महाराष्ट्र के नासिक में प्याज उगाने वाले किसान नोटबंदी से काफी परेशान हैं. चेक से भुगतान से परेशानी और बढ गई है. देश की सबसे बडी प्याज की मंडी नासिक जिले मे नोटबंदी की वजह से गांवों और किसानों की जिंदगी पर खासा असर पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -