एक्सप्लोरर
In Pics: शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई इस एक्ट्रेस का बढ़ गया था हद से ज्यादा वजन, अब ट्रान्सफॉर्मेशन के बाद शेयर की हॉट तस्वीरें

1/12

2020 में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने सामने केक और चिप्स रखकर वज़न घटाने के टिप्स दिए थे. उनकी इस मज़ेदार वीडियो पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए थे.
2/12

प्रेग्नेंसी में अक्सर ज्यादातर महिलाओं का वज़न बढ़ता ही है और नेहा धूपिया ने भी इस दौरान काफी वेट गेन किया. लेकिन 2020 में उन्होंने वज़न घटाकर 2021 में सभी को चौंका दिया है.
3/12

मीडिया रिपोट्स की माने तो प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने जितना भी वेट गेन किया है वो उन्होंने रिमूव कर दिया है. डिलीवरी के बाद नेहा का वज़न लगभग 25 किलो तक बढ़ गया है. और ये तस्वीरों में साफ दिख भी रहा है.
4/12

नेहा ये से फोटोशूट खूब वायल हो रहा था. फैंस का मानना है कि नेहा वेट लूज करने के बाद एक बार फिर से पुराने फीगर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
5/12

तस्वीर में नेहा पति अंगद के साथ काफी हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. बता दें कि नेहा ने 21 किलो वजन कम कर लिया है,
6/12

अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में वो पहले वाली नेहा की नज़र आ रही हैं. जो शादी के दौरान थीं. उन्होंने 10 मई, 2018 में अंगद बेदी से शादी की थी. और 18 नवंबर, 2018 को उनकी बेटी महर का जन्म हुआ था.
7/12

बढ़े वज़न के चलते नेहा धूपिया को काफी कुछ सुनना भी पड़ा. लेकिन उन्होंने इसके चलते अपने भीतर नेगेटिविटी को नहीं आने दिया. बल्कि इसे काफी सीरीयस लेते हुए लॉकडाउन के 8 महीनों में जमकर मेहनत की और आज वो परफेक्ट शेप में लौट चुकी हैं.
8/12

आखिरकार नेहा धूपिया ने इसे काफी गंभीरता से लिया और स्ट्रिक्ट वर्क आफट और डाइट प्लान के बलबूते आज वो फैट टू फिट हो गई हैं.
9/12

प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा ने काफी वेट पुट ऑन कर लिया था.
10/12

बता दें कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी जिसका खुलासा उन्होंने और अंगद खुद इंटरव्यू के दौरान किया था.
11/12

बता दें कि नेहा शादी और प्रेग्नेंसी से पहले बेहद फिटनेस फ्रीक थी और उनके फीगर को लोग आइडल मानते थे. ये तस्वीर नेहा के करियर के शुरूआती दिनों की है.
12/12

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया एक बार फिर से अपने ट्रान्सफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, बेटी के जन्म के नेहा ने अपना काफी वजन कम कर लिया है और उन उनके लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion