कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर की पत्नी के सुसाइड नोट के बाद अब इस ऑडियो क्लिप ने मचाया हंगामा!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पेंटिंग में एक शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन बैठे हैं, मंडप है और लिखा है. यू डिड नॉट जस्ट चिट ऑन मी, यू चिटिड ऑन अस.
यू डिड नॉट जस्ट ब्रेक माई हर्ट, यू ब्रेक अवर फ्यूचर. मतलब तुमने सिर्फ मुझे धोखा नहीं दिया, तुमने हम सब को धोखा दिया.
तुमने सिर्फ मेरा दिल नहीं तोड़ा, तुमने हमारा भविष्य तोड़ दिया. ये पेंटिंग सिंतम्बर में बनाई गई थी.
मेल में ललिता की कुछ और फोटोज़, पेंटिंग और कुछ शायरी के पेपर्स अटैच हैं.
ऑडियो में रोने की सिसकिया है, मारने पीटने की बाते है. अभी ऑडियो देने के लिए मना कर रहा है परिवार, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकता है ऑडियो.
रोहित चिल्लर कबड्डी प्लेयर की पत्नी ने सोमवार शाम को अपने पीहर नांगलोई में सुसाइड किया था और सुसाइड नोट के आलावा 2 घंटे का ऑडियो क्लिप भी अपने फोन में छोड़ा था. ललिता सितम्बर में अपने पिता के घर आई थीं और जेबीटी की पढ़ाई कर रही थीं. आज कमरे को चैक करते हुए ललिता के भाई को उनकी किताब में एक पेंटिंग मिली जो पैंसिल से ललिता ने बनाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -