Power Couples Of Indian Politics: अखिलेश यादव से लालू प्रसाद तक, इन 5 राजनेताओं की पत्नियों ने भी संभाले राजनीति में बड़े पद
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. चार बार लोकसभा सांसद रहे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल भी सक्रिय राजनीति में हैं. डिंपल यादव दो बार लोकसभा सांसद रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती है. वह मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय.रेल मंत्री भी थे. लालू प्रसाद की ही तरह उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी बड़ी राजनेता हैं. वह भी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं.
सुखबीर सिंह बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे. सुखबीर की पत्नी हरसिमरत कौर भी राजनीति में बड़ा रसूख रखती हैं. हरसिमरत कौर नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं. किसानों के मुद्दे पर हरसिमरत कौर ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था.
देश के सबसे चर्चित राजनीतिक दंपत्ति में सोनिया गांधी और राजीव गांधी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. वहीं राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे.
इस फेहरिस्त में मेनका गांधी और संजय गांधी का नाम भी शामिल है. संजय गांधी देश के बड़े और चर्चित नेता थे. उन्हें इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था. संजय की मौत के बाद मेनका गांधी राजनीति में आईं और केंद्र में मंत्री भी रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -