Raja Bhaiya Relation With UP CMs: कल्याण सिंह से योगी आदित्यनाथ तक, यूपी के मुख्यमंत्रियों संग ऐसे रहे हैं राजा भैया के संबंध
रघुराज प्रताप सिंह साल 1993 में अपना पहला चुनाव लड़े थे. तब से लेकर अब तक लगातार वह यूपी विधानसभा के सदस्य हैं. राजा भैया जब से राजनीति में हैं उन्होंने राज्य में कई मुख्यमंत्री देखे. कुछ मुख्यमंत्रियों के साथ उनके काफी अच्छे संबंध रहे तो कुछ के साथ बहुत बुरे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया बीजेपी के तीन मुख्यमंत्रियों के मंत्रिमंडल में रहे हैं. तीनों के साथ राजा भैया के अच्छे संबंध थे. ये तीन नाम हैं कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता.
मुलायम सिंह यादव के साथ राजा भैया के संबंध हमेशा अच्छे रहे. मुलायम ने उन्हें साल 2004 में कैबिनेट मंत्री बनाया था. राजा भैया आज भी उनसे मिलने जाते हैं.
अखिलेश यादव के साथ भी राजा भैया के संबंध अच्छे थे. राजा भैया अखिलेश की सरकार में जेल मंत्री रह चुके थे. लेकिन 2019 में अखिलेश ने जब मायावती के साथ गठबंधन कर लिया तब से दोनों नेताओं के संबंध खराब हो गए.
मायावती यूपी की ऐसी मुख्यमंत्री रही हैं जिनके साथ राजा भैया के संबंध बेहद खराब रहे हैं. मायावती के शासनकाल में राजा भैया पर पोटा भी लगा था.
यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी राजा भैया के संबंध मधुर बताए जाते हैं. राजा भैया के बच्चों को भी योगी आदित्यनाथ का स्नेह मिलता रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -