Akhilesh Yadav से Omar Abdullah तक, मुख्यमंत्री बनने वाले इन नेताओं ने की है लव मैरिज
उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की पायल नाथ संग प्रेम विवाह किया था. दोनों के दो बच्चे हैं. अब उमर और पायल का तलाक हो चुका है. पायल के पिता आर्मी अफसर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनकी भी लव मैरिज हुई थी. फारूक अब्दुल्ला की पत्नी का नाम मौली है. मौली लंदन बेस्ड क्रिश्चियन परिवार की हैं.
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनकी पत्नी का नाम अमृता रानाडे है. अमृता और देवेंद्र फडणवीस ने लव मैरिज की है. बता दें कि अमृता पेशे से बैंकर हैं.
हिमंत बिस्वा सरमा असम के मुख्यमंत्री हैं. उनकी पत्नी का नाम रिनिका भुइयां हैं. असम के मौजूदा चीफ मिनिस्टर ने रिनिका संग लव मैरिज की है. रिनिका और हिमंत बिस्वा सरमा एक साथ कॉलेज में पढ़ा करते थे.
उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने भी लव मैरिज की है. अखिलेश की शादी उत्तराखंड की रहने वालीं डिंपल संग हुआ है. डिंपल राजपूत परिवार से हैं और उनके पिता सेना में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -