अमित शाह से नितिन गडकरी तक, छात्र जीवन में ही राजनीति में आ गए थे नरेंद्र मोदी सरकार के ये ताकतवर मंत्री
देश में कई राजनेता ऐसे हैं जो छात्र राजनीति से निकले हैं. इनमें कुछ नाम मौजूदा केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उन बड़े और ताकतवर केंद्रीय मंत्रियों की जो कॉलेज के दिनों में छात्र नेता रह चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमित शाह देश के सबसे ताकतवर नेताओं में गिने जाते हैं. वह वर्तमान में भारत के गृहमंत्री हैं. अमित शाह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1983 में छात्र संगठन एबीवीपी से की थी.
1986 अमित शाह बीजेपी के सदस्य बने. वह पार्टी के युवा मोर्चा में सक्रिय रहे. काफी सालों तक भाजयुमो में रहने के बाद बीजेपी की मेन बॉडी में पहुंचे. आज वह देश के गृहमंत्री जैसे ताकतवर पद पर हैं.
राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वह देश के रक्षा मंत्री हैं. राजनाथ सिंह ने भी छात्र जीवन में ही राजनीति में कदम रख दिया था.
राजनाथ सिंह ने 1969 में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. वह एबीवीपी की गोरखपुर इकाई के सचिव थे. आज राजनाथ भारतीय राजनीति में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
राजनाथ सिंह और अमित शाह की तरह ही नितिन गडकरी ने भी छात्र जीवन में ही राजनीति में कदम रख दिया था. वह 1976 में नागपुर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े.
एबीवीपी के साथ कई सालों तक काम करने के बाद वह बीजेपी की मेन बॉडी में पहुंचे. आज नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -