Bollywood Celebs UP Politics: अमिताभ बच्चन ही नहीं, बॉलीवुड के ये मशहूर चेहरे भी यूपी से चुनाव में आजमा चुके हैं हाथ
उत्तर प्रदेश राजनीतिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण राज्य है. यूपी से चुनकर कई नेता मंत्री और प्रधानमंत्री बने हैं. उत्तर प्रदेश से कई अभिनेताओं ने भी राजनीति में हाथ आजमाया है. इनमें से कुछ तो मौजूदा लोकसभा के सदस्य भी हैं. जानते हैं उन फिल्मी सितारों के नाम जो यूपी की राजनीति का हिस्सा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसदी के महानायक कहलाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में राज्य के इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. वह जीते भी थे.
अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त यूपी की राजनीति से जुड़े थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी. सपा ने उन्हें लखनऊ से लोकसभा का टिकट भी दिया था. लेकिन कानूनी कारणों से वह यह चुनाव नहीं लड़ पाए थे.
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम सिन्हा ने साल 2019 में समाजवादी पार्टी जॉइन की थी. पार्टी ने उन्हें लखनऊ से लोकसभा का टिकट दिया था. हालांकि चुनाव पूनम सिन्हा राजनाथ सिंह से हार गई थीं.
मशहूर निर्माता-निर्देशक मुजफ्फर अली ने साल 1998 में सपा के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और हार गए थे.
साल 2014 में जावेद जाफरी ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और हार गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -