Aparna Yadav Love Story: प्रतीक यादव के ढेर सारे मैसेज देख रह गई थीं हैरान, कुछ ऐसी है अपर्णा यादव की लव स्टोरी
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी चर्चा का कारण बना है समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में जाना. यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपर्णा ने पार्टी चेंज कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपर्णा यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक से हुई है. प्रतीक मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं.
अपर्णा और प्रतीक ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की है. दोनों शादी से काफी पहले से एक दूसरे को जानते थे. दरअसल दोनों की स्कूलिंग लखनऊ से ही हुई है.
अपर्णा और प्रतीक पढ़ते तो अलग-अलग स्कूलों में थे लेकिन इंटर स्कूल फंक्शन्स में दोनों की मुलाकात हो जाया करती थी. दोनों के कुछ दोस्त भी कॉमन थे.
अपर्णा यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल टाइम में उन्हें ये पता भी नहीं था कि प्रतीक मुलायम सिंह की फैमिली से हैं.
बकौल अपर्णा साल 2001 में एक बर्थडे पार्टी में दोनों मौजूद थे. वहां प्रतीक ने उनसे उनका ईमेल एड्रेस मांगा. तब मोबाइल ज्यादा चलन में नहीं थे.
ईमेल एड्रेस देने के कई दिनों बाद जब अपर्णा ने अपना मेल चेक किया तो वहां प्रतीक के तमाम ऐसे मैसेजेस पड़े थे जिनमें उन्होंने अपर्णा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई.
करीब 10 साल बाद साल 2011 में दोनों ने सगाई की और फिर 2012 में शादी रचा ली. इस शादी में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -