UP Bahubali Politicians Wives: अतीक अहमद की पत्नी लड़ रहीं चुनाव, जानिए क्या करती हैं यूपी के इन अन्य बाहुबलियों की पत्नियां
यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद जेल में हैं. वह कई बार इलाहाबाद पश्चिम से सीट से विधायक रहे हैं. अब उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन राजनीति में आ गई हैं. चर्चा है कि AIMIM के टिकट पर वह चुनाव लड़ेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम भी यूपी के बाहुबलियों में आता है. उनकी पत्नी भानवी कुमारी बिजनेसवुमन हैं.
मऊ के बाहुबली मुख्तार अंसारी भी जेल में हैं.उनकी पत्नी का नाम अफसा अंसारी है. अफसा गृहिणी हैं.
चंदौली के सैय्यदराजा सीट से विधायक सुशील सिंह की पत्नी का नाम किरण सिंह है. किरण राजनीति से दूर हैं. वह ठेकेदार हैं.
जेल में बंद विधान परिषद के सदस्य और बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी का नाम है अन्नपूर्णा सिंह, अन्नपूर्णा राजनीति में हैं. वह जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे पद पर रही हैं.
बसपा के सांसद रहे बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी भी पॉलिटिक्स में हैं. वह जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
जागृति सिंह धनंजय सिंह की पूर्व पत्नी हैं. दोनों का तलाक हो चुका है. जागृति सिंह पेशे से डॉक्टर हैं. वह विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -