Spy Issue: भारतीय जासूसों के मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया ने दे दिया कनाडा-अमेरिका को झटका, भारत को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय जासूसों के मामले पर अमेरिका और कनाडा के साथ अपनी रैंक तोड़ दी है. अल्बानीज का यह फैसला उस समय आया जब इस सप्ताह के अंत में अमेरिका में क्वॉड शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें वो खुद शामिल होने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जासूसों के मुद्दे पर एंथोनी अल्बानीज का कहना है कि ऐसे मामलों को निजी तौर पर उठाया जाता है. मीडिया की ओर से जब अल्बानीज से भारतीय जासूसों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जो करते हैं वह राजनयिक तरीके से काम करता हैं.
अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंध बेहद ही मजबूत है. वे जो भी करते हैं वह उन मुद्दों को निजी तौर पर उठाते हैं. यह डिपेंड इस पर करता है कि हम राजनयिक तरीके से इन मामलों को कैसे संभालते हैं.
ऑस्ट्रेलिया का रुख अमेरिका या फिर कनाडा से बेहद अलग है. भारत की ओर से अपने ही नागरिकों को निशाना बनाने की भूमिका की या तो संसद में बहस हो रही है या तो न्यायिक जांच हो रही है.
कनाडा की सिक्योरिटी एजेंसी ने भारत पर देश में होने वाले चुनाव में दखल देने का आरोप भी लगाया है. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया... अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, न्यू जीलैंड के साथ पांच आंखों वाली खुफिया गठबंधन का सह सदस्य है.
क्वॉड शिखर सम्मेलन के पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की भारत को लेकर इस प्रकार के टिप्पणियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साह को और बढ़ा देंगी क्योंकि वे इस शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका के दौरे पर है, जहां खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज भी होंगे.
वही अल्बानीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को लेकर अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की और कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश की व्यापक आर्थिक साझेदारी के बारे में बात करेंगे. अल्बानीज ने कहा कि हमारे दो महान राष्ट्रों के बीच आर्थिक संबंध और भी मजबूत हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -